आरईईटी (REET) मेंस लेवल 2 SST का सिलेबस जारी, क्या बदला है नए नोटिफिकेशन में

REET Mains Level 2 SST 2025: REET Mains SST New Syllabus 2025, रीट मेंस लेवल 2 सोशल स्टडीज़ का सिलेबस जारी कर दिया है, आपको बता दें, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोशल स्टडीज एसएसटी का सिलेबस जारी कर दिया है आप इसमें चेक कर सकते हैं कि क्या इसमें बदला है और क्या नहीं बदला है हम आपको कंप्लीट विस्तृत सिलेबस देने जा रहे हैं आप अपनी तैयारी को सिलेबस के अनुसार कर सकते हैं और नए सिलेबस में क्या बदला है वह देख सकते हैं.

REET Mains Level 2 SST 2025

REET Mains Syllabus Science Math 2025 – Overview

Recruitment organizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NameTeacher 3rd Grade
Level 2
SubjectSST
Vacancies2123
Notification6 November 2025
Official websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

REET Mains 2025 – Important Dates

EventDate
Official Notification6 November 2025
Online Application Starts7 November 2025
Last Date to Apply6 December 2025
Admit Card ReleaseBefore Exam
REET Mains Exam Date17 to 21 January, 2025
Result DateTo be notified

REET Mains Level 2 2025 Vacancy

The Vacancies for REET Mains 2025 are given below:

Post NameVacancyQualification
REET Level-II (Class 6-8)2123Graduate + Degree in Education (B.ED) + REET Qualified

REET MAINS Level 2 Official Syllabus 2025

विषयप्रश्नों की संख्याअंक भार
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान3570
राजस्थान सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, नि:शुल्क एवं अनिवार्य
शिक्षा अधिनियम और समसामयिक घटनाएँ
3060
सामाजिक अध्ययन60120
शैक्षणिक रीति विज्ञान1020
शैक्षिक मनोविज्ञान1020
सूचना तकनीकी510
कुल150300

1. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा

राजस्थान भूगोल (Rajasthan Geography)

  • राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप
  • मानसून तंत्र एवं जलवायु
  • अपवाह तंत्र- झीलें, नदियाँ, बांध, राजस्थान की वन-संपदा
  • वन्य जीव-जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य
  • मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण
  • राजस्थान की प्रमुख फसलें
  • जनसंख्या, जनसंख्या घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात
  • राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज
  • राजस्थान के ऊर्जा संसाधनः परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • राजस्थान के पर्यटन स्थल
  • राजस्थान में यातायात के साधन

राजस्थान इतिहास और संस्कृति

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ इत्यादि ।
  • राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि ।
  • राजस्थान की स्थापत्य कलाः किले, स्मारक इत्यादि ।
  • राजस्थान के मेले, त्योहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक नृत्य
  • राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत एवं लोक देवता
  • राजस्थान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण
  • राजस्थान की चित्रकलाएँ एवं हस्तशिल्प
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन
  • प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण

राजस्थानी भाषा (Rajasthani Language)

  • राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार
  • राजस्थानी संत साहित्य एवं लोक साहित्य

राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय

Rajasthan General Knowlwdge

  • राजस्थान के प्रतीक चिह्न
  • राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ
  • राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र
  • राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ी
  • राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि।
  • राजस्थान के प्रमुख उद्योग ।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ ।

शैक्षिक परिदृश्य

  • शिक्षण अधिगम के नवाचार ।
  • राज्य में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएँ एवं पुरस्कार।
  • विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ ।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में।

निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम

  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 : प्रावधान एवं क्रियान्विति
  • राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011
  • राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश।

Current Affairs

  • राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ।
  • राज्य की अभिनव विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति
  • अन्य सम-सामयिक विषय।

REET Mains SST Syllabus (सामाजिक अध्ययन):—

● प्राचीन भारत की सभ्यता एवं संस्कृति– सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक संस्कृति,
बौद्ध एवं जैन धर्म एवं महाजनपद काल।
● मौर्य कालिंक– उनके सामाजिक एवं राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं। सम्राट
अशोक का धर्म एवं अद्वितीय।
● दिल्ली सल्तनत एवं मुगल साम्राज्य— दिल्ली सल्तनत का विस्तार, मुगल
साम्राज्य एवं राजपूत राज्यों के साथ संम्बन्ध, सल्तनत एवं मुगल कालीन
प्रशासनिक व्यवस्थाएं। यूरोपीय चौकियाँ।
● भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
● पृथ्वी– तत्त्व, आकारण एवं देषांतर।
● भारतीय भौगोलिक– स्थलन्त, जलवायु, वनस्पतियां संरचना।
● महासागर:– ज्वार–भाटा, धाराएँ, जल–स्थल वितरण।
● संसार की प्रमुख वनस्पति, वन्यजीव।
● राजस्थान के कृषि आधारित उद्योग।
● विश्व– कृषि के प्रकार, प्रमुख औद्योगिक प्रदेश।
● भारतीय संविधान:– संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं विशेषताएँ, उद्देषिका, मूल
अधिकार,नीति निदेशक तत्व व मूल कर्तव्य।
● सरकार का गठन व कार्य– विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका।
● स्थानीय शासन:– ग्रामीण एवं नगरीय, 73वाँ एवं 74वाँ संवैधानिक संशोधन
विधेयक।
● भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं उसमें महिला प्रतिनिधित्व।
● भारत की संघीय व्यवस्था, केन्द्र–राज्य संबंध।
● भारतीय अर्थव्यवस्था:–
(i) अर्थव्यवस्था के क्षेत्र
(ii)औद्योगिकीकरण काल में भारतीय
अर्थव्यवस्था
(iii)उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण
(iv)विदेश व्यापार संगठन
(v) निरीक्षण व खाद्य सुरक्षा

मुद्रा एवं बैंकिंग:–

● मुद्रा के आधुनिक रूप
(ii) साहब की विभिन्न स्थितियाँ
(iii) स्वयं सहायता समूह

● उपभोक्ता के अधिकार:– उपभोक्ता एवं उसके अधिकार

● भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास:–
(i) राष्ट्रीय विकास
(ii) राष्ट्रीय आय
(iii) मानव विकास

● राजस्थान में कृषि एवं विपणन:–
(i) कृषि उपज मण्डी
(ii)सार्वजनिक वितरण प्रणाली

शैक्षणिक रीति विज्ञान (Pedagogical Methodology)

Social Studies:-

  • सामाजिक अध्ययन की संकल्पना एवं प्रकृति
  • सामाजिक अध्ययन में शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री
  • सामाजिक अध्ययन में अध्यापन संबंधी समस्याएँ
  • प्रायोजना कार्य
  • सामाजिक अध्ययन में मूल्यांकन
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

शैक्षिक मनोविज्ञान (Educational Psychology)

  • शैक्षिक मनोविज्ञान : अर्थ, क्षेत्र एवं कार्य
  • बाल विकास : अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • बाल विकास में वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
  • व्यक्तित्व : संकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन
  • बुद्धि : संकल्पना, विभिन्न बुद्धि सिद्धान्त एवं मापन
  • अधिगम का अर्थ एवं अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
  • अधिगम के विभिन्न सिद्धान्त
  • अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएँ
  • विविध अधिगमकर्ता के प्रकार : पिछड़े, विमंदित, प्रतिभाशाली, सर्जनशील, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी इत्यादि ।
  • अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ
  • अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव
  • समायोजन की संकल्पना, तरीकें एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका

सूचना तकनीकी (Information Technology)

  • सूचना प्रौद्योगिकी के आधार
  • सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (टूल्स)
  • सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग
  • सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव

Also Check: Best Books for REET Mains Level 2 Subject-wise
2. आरईईटी (REET) मेंस लेवल 1 का नया सिलेबस जारी

3. आरईईटी (REET) मेंस गणित विज्ञान का सिलेबस जारी

Share this post:

Leave a Comment

error: Content is protected !!
error: Content is protected !!