REET Mains Level 1 Full Question Paper, Mock Test, राजस्थान अध्यापक परीक्षा लेवल 1 2026

REET Mains Level 1 Full Question Paper: Rajasthan Reet Mans Level 1 Important questions full 150 questions, Rajasthan REET Mains 2026 Mock Test, Reet level 1 mains important questions pdf download, Reet level 1 mains important questions pdf, REET Mains Level 1 Paper PDF download, Reet level 1 mains important questions and answers, Reet level 1 mains important questions 2022, Reet level 1 mains important questions 2021, REET Mains previous Year Paper Level 1, REET Level 1 Paper PDF Download in Hindi.

राजस्थान के अभ्यर्थी जो भी राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह महत्वपूर्ण प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे उनको यह प्रश्न जरूर पढ़ने चाहिए और अपनी तैयारी को और भी अच्छी सुनिश्चित करना चाहिए. राजस्थान अध्यापक लेवल 1 परीक्षा 2026 के लिए यह प्रश्न महत्वपूर्ण है.

REET Mains Level 1 Full Question Paper

Exam Pattern REET Level 1 MAINS 2026

  • खंड A (90 प्रश्न) – राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति
  • खंड B (90 प्रश्न) – राजस्थान सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, RTE, सामयिक विषय
  • खंड C (50 प्रश्न) – विद्यालय विषय (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन)
  • खंड D (40 प्रश्न) – शैक्षणिक रीति-विज्ञान
  • खंड E (20 प्रश्न) – शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • खंड F (10 प्रश्न) – सूचना प्रौद्योगिकी

खंड A: राजस्थान का भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति (30 प्रश्न)

  1. राजस्थान का सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल के आधार पर कौन-सा है?
    A) बाड़मेर
    B) जोधपुर
    C) जैसलमेर
    D) नागौर
    उत्तर: C
  2. “केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान” किस जिले में स्थित है?
    A) भरतपुर
    B) उदयपुर
    C) अलवर
    D) कोटा
    उत्तर: A
  3. “आमेर किला” किस शासक ने बनवाया था?
    A) मानसिंह
    B) सवाई जयसिंह
    C) राणा सांगा
    D) राव जोधा
    उत्तर: A
  4. राजस्थान का कौन-सा उत्सव महिलाओं द्वारा विशेष रूप से मनाया जाता है?
    A) गणगौर
    B) होली
    C) दीपावली
    D) तीज
    उत्तर: A
  5. “थार मरुस्थल” को और किस नाम से जाना जाता है?
    A) ग्रेट इंडियन डेजर्ट
    B) कोल्ड डेजर्ट
    C) गोल्डन डेजर्ट
    D) विंटर डेजर्ट
    उत्तर: A
  6. “कुम्भलगढ़ किला” किस राजवंश से जुड़ा है?
    A) मेवाड़
    B) मारवाड़
    C) आमेर
    D) हाड़ौती
    उत्तर: A
  7. “चित्तौड़गढ़ किला” किस नदी के किनारे है?
    A) गम्भीरी
    B) बनास
    C) चंबल
    D) लूनी
    उत्तर: A
  8. “पुष्कर झील” किस जिले में है?
    A) अजमेर
    B) अलवर
    C) उदयपुर
    D) जयपुर
    उत्तर: A
  9. राजस्थान का राज्य पक्षी कौन-सा है?
    A) मोर
    B) गोडावण
    C) तोता
    D) बत्तख
    उत्तर: B
  10. “बीकानेर” की स्थापना किसने की थी?
    A) राव बीका
    B) राव जोधा
    C) राणा प्रताप
    D) राव मालदेव
    उत्तर: A

खंड B: राजस्थान सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, RTE अधिनियम व सामयिक विषय (30 प्रश्न)

REET Mains Level 1 Full Question Paper

  1. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
    A) 2008
    B) 2009
    C) 2010
    D) 2011
    उत्तर: C
  2. RTE अधिनियम के अनुसार 6–14 वर्ष के बच्चों के लिए शिक्षा किस स्तर तक अनिवार्य है?
    A) माध्यमिक
    B) उच्च माध्यमिक
    C) प्राथमिक व उच्च प्राथमिक
    D) केवल प्राथमिक
    उत्तर: C
  3. राजस्थान विधानसभा की कुल सीटें कितनी हैं?
    A) 199
    B) 200
    C) 201
    D) 210
    उत्तर: B
  4. “शाला दर्पण पोर्टल” किससे संबंधित है?
    A) शिक्षा प्रबंधन
    B) कृषि जानकारी
    C) उद्योग विकास
    D) पर्यटन सुविधा
    उत्तर: A
  5. “मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना” का संबंध किससे है?
    A) निःशुल्क शिक्षा
    B) निःशुल्क दूध
    C) छात्रवृत्ति
    D) ई-लर्निंग
    उत्तर: B
  6. राजस्थान का वर्तमान उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
    A) जयपुर
    B) जोधपुर
    C) बीकानेर
    D) अजमेर
    उत्तर: B
  7. RTE अधिनियम के अंतर्गत शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात (कक्षा 1–5) कितना होना चाहिए?
    A) 25:1
    B) 30:1
    C) 35:1
    D) 40:1
    उत्तर: B
  8. राजस्थान का “ग्रीन एनर्जी पार्क” कहाँ स्थापित हुआ है?
    A) जैसलमेर
    B) जोधपुर
    C) बीकानेर
    D) कोटा
    उत्तर: B
  9. राजस्थान का पहला महिला विश्वविद्यालय कहाँ है?
    A) अजमेर
    B) जयपुर
    C) बीकानेर
    D) उदयपुर
    उत्तर: C
  10. राजस्थान का मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना किस उद्देश्य से चलाई गई?
    A) खेलों को बढ़ावा देना
    B) बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना
    C) बालिकाओं को पोषण देना
    D) छात्रवृत्ति देना
    उत्तर: B

खंड C: विद्यालय विषय (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन) (50 प्रश्न)
REET Mains Level 1 Full Question Paper

हिंदी (10 प्रश्न)

  1. “पढ़ना” का विलोम शब्द है –
    A) सुनना
    B) लिखना
    C) अनपढ़
    D) बोलना
    उत्तर: C
  2. “किताब” किस संज्ञा का उदाहरण है?
    A) जातिवाचक
    B) व्यक्तिवाचक
    C) भाववाचक
    D) द्रव्यवाचक
    उत्तर: A

अंग्रेजी (10 प्रश्न)

  1. Choose the correct antonym of “Brave”:
    A) Coward
    B) Bold
    C) Strong
    D) Clever
    उत्तर: A
  2. Fill in the blank: He ____ playing cricket now.
    A) is
    B) are
    C) am
    D) be
    उत्तर: A

गणित (10 प्रश्न)

  1. 25 × 16 = ?
    A) 400
    B) 425
    C) 450
    D) 375
    उत्तर: A
  2. यदि एक आयत की लंबाई 12 सेमी और चौड़ाई 8 सेमी है तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
    A) 80 सेमी²
    B) 92 सेमी²
    C) 96 सेमी²
    D) 100 सेमी²
    उत्तर: C

विज्ञान (10 प्रश्न)

  1. मनुष्य में श्वसन के दौरान कौन-सी गैस बाहर निकलती है?
    A) ऑक्सीजन
    B) कार्बन डाइऑक्साइड
    C) नाइट्रोजन
    D) हाइड्रोजन
    उत्तर: B
  2. रक्त का लाल रंग किससे मिलता है?
    A) हिमोग्लोबिन
    B) लवण
    C) ग्लूकोज
    D) ऑक्सीजन
    उत्तर: A

सामाजिक अध्ययन (10 प्रश्न)

  1. भारत का संविधान कब लागू हुआ?
    A) 26 जनवरी 1947
    B) 26 जनवरी 1949
    C) 26 जनवरी 1950
    D) 15 अगस्त 1947
    उत्तर: C
  2. पंचायती राज व्यवस्था सबसे पहले किस राज्य में शुरू हुई?
    A) राजस्थान
    B) महाराष्ट्र
    C) मध्य प्रदेश
    D) उत्तर प्रदेश
    उत्तर: A

खंड D: शैक्षणिक रीति-विज्ञान (40 प्रश्न)

  1. प्रोजेक्ट पद्धति के जनक कौन माने जाते हैं?
    A) रूसो
    B) जॉन ड्यूई
    C) हर्बर्ट
    D) पावलव
    उत्तर: B
  2. कक्षा शिक्षण में ब्लैकबोर्ड का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है?
    A) दृश्य सामग्री के रूप में
    B) श्रव्य सामग्री के रूप में
    C) प्रयोग सामग्री के रूप में
    D) प्रश्नपत्र के रूप में
    उत्तर: A
  3. यदि विद्यार्थी पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहा है तो शिक्षक को क्या करना चाहिए?
    A) उसे दंड देना चाहिए
    B) शिक्षण पद्धति बदलनी चाहिए
    C) उसे नज़रअंदाज़ करना चाहिए
    D) उसे घर भेज देना चाहिए
    उत्तर: B

ALSO Read: Rajasthan REET Mains Level 2 SST Top Question Paper full, राजस्थान 3rd ग्रेड महत्वपूर्ण प्रश्न

खंड E: शैक्षणिक मनोविज्ञान (20 प्रश्न)

  1. सीखना किसे कहते हैं?
    A) अनुभव से स्थायी परिवर्तन
    B) केवल पढ़ाई करना
    C) केवल खेलना
    D) केवल पढ़ाई और लिखाई
    उत्तर: A
  2. “सीखने के नियम” किसने दिए?
    A) पावलव
    B) स्किनर
    C) थार्नडाइक
    D) क्रो एंड क्रो
    उत्तर: C

REET Mains Level 1 Full Question Paper

खंड F: सूचना प्रौद्योगिकी (10 प्रश्न)

  1. “Ctrl + C” का उपयोग किसलिए होता है?
    A) पेस्ट करने के लिए
    B) कॉपी करने के लिए
    C) सेव करने के लिए
    D) बंद करने के लिए
    उत्तर: B
  2. इंटरनेट पर वेबसाइट खोलने के लिए कौन-सा प्रोटोकॉल प्रयुक्त होता है?
    A) HTTP
    B) SMTP
    C) JPG
    D) PDF
    उत्तर: A

उत्तर कुंजी (Answer Key)

  • खंड A: 1-C, 2-A, 3-A, 4-A, 5-A, 6-A, 7-A, 8-A, 9-B, 10-A
  • खंड B: 11-C, 12-C, 13-B, 14-A, 15-B, 16-B, 17-B, 18-B, 19-C, 20-B
  • खंड C: 21-C, 22-A, 23-A, 24-A, 25-A, 26-C, 27-B, 28-A, 29-C, 30-A
  • खंड D: 31-B, 32-A, 33-B
  • खंड E: 34-A, 35-C
  • खंड F: 36-B, 37-A

Official Website: REET2024

FAQ

REET Mains Level 1 2026 – FAQ

प्रश्न 1. REET Mains Level 1 2026 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है?
उत्तर: परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, जो 300 अंकों के होंगे। समय सीमा 2 घंटे 30 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक कटेंगे।

प्रश्न 2. Rajasthan REET Mains Level 1 में कौन-कौन से विषय शामिल होंगे?
उत्तर: इसमें राजस्थान का भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति, राजस्थान सामान्य ज्ञान व RTE अधिनियम, भाषा विषय (हिंदी, अंग्रेजी), गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, शैक्षणिक रीति-विज्ञान, शैक्षणिक मनोविज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

प्रश्न 3. Rajasthan Teacher Level 1 की भाषा माध्यम क्या होगा?
उत्तर: प्रश्नपत्र द्विभाषी (हिंदी व अंग्रेजी) होगा। हिंदी विषय के प्रश्न हिंदी में और अंग्रेजी विषय के प्रश्न अंग्रेजी में ही पूछे जाएंगे।

प्रश्न 4. REET Mains Level 1 Teacher में नकारात्मक अंकन है या नहीं?
उत्तर: हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Leave a Comment