आरईईटी (REET) मेंस गणित विज्ञान का सिलेबस जारी, सबको चौंकाया बोर्ड ने

REET MAINS Science Math Syllabus 2025: राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2026 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 6 नवंबर को REET MAINS की विज्ञप्ति जारी कर दी थी.

विज्ञप्ति के साथ सभी विषय के सिलेबस जारी किए लेकिन गणित और विज्ञान का सिलेबस जारी नहीं किया अभ्यर्थियों में यही आशंका रही कि आखिर क्या बदलाव बोर्ड ने किया है इस पोस्ट में हम आपको गणित विज्ञान का नया सिलेबस उपलब्ध कराएंगे.

आखिर बोर्ड ने गणित विज्ञान का सिलेबस सभी विषय के साथ क्यों जारी नहीं किया और गणित विषय के साथ बोर्ड ने योग्यता का भी संशोधित विज्ञप्ति जारी की है इसके बारे में हम आपको विस्तृत रूप से बताएंगे.

REET MAINS Science Math Syllabus 2025

REET Mains Syllabus Science Math 2025 – Overview

Recruitment organizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NameTeacher 3rd Grade
Level 2
Vacancies7759
Notification6 November 2025
Official websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

REET Mains 2025 – Important Dates

EventDate
Official Notification6 November 2025
Online Application Starts7 November 2025
Last Date to Apply6 December 2025
Admit Card ReleaseBefore Exam
REET Mains Exam Date17 to 21 January, 2025
Result DateTo be notified

REET Mains Level 2 2025 Vacancy

The Vacancies for REET Mains 2025 are given below:

Post NameVacancyQualification
REET Level-II (Class 6-8)2123Graduate + Degree in Education (B.ED) + REET Pass

REET MAINS Level 2 Official Syllabus 2025

विषयप्रश्नों की संख्याअंक भार
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान3570
राजस्थान सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, नि:शुल्क एवं अनिवार्य
शिक्षा अधिनियम और समसामयिक घटनाएँ
3060
संबंधित विद्यालय विषय (हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामान्य
विज्ञान, सामाजिक अध्ययन)
60120
शैक्षणिक रीति विज्ञान1020
शैक्षिक मनोविज्ञान1020
सूचना तकनीकी510
कुल150300

गणित एवं विज्ञान विषय का सिलेबस (120 अंक)

🔹 गणित (Mathematics)

  • परिमेय एवं अपरिमेय संख्याएँ, वास्तविक संख्याएँ एवं दशमलव प्रसार, वास्तविक संख्याओं के लिए घातांक नियम।
  • वर्ग और वर्गमूल, घन और घनमूल।
  • बहुपद – बहुपद के शून्यक, शेषफल प्रमेय, बहुपदों का गुणनखंड, बीजीय सर्वसमिकाएँ, बहुपद के शून्यकों का व्यावहारिक अर्थ, विभाजन एल्गोरिथ्म, रैखिक समीकरण।
  • दो चलों वाले रैखिक समीकरण।
  • प्रतिशतता, लाभ–हानि, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात–समानुपात, वृद्धि एवं ह्रास दर।
  • रेखाएँ और कोण।
  • समतलीय आकृतियाँ – त्रिभुजों की समरूपता, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, चतुर्भुज, वृत्त, बहुभुज।
  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप (त्रिभुज, आयत, वर्ग, समान्तर चतुर्भुज, समलम्ब चतुर्भुज, वृत्त)।
  • ठोस आकृतियाँ – का पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन (घन, घनाभ, बेलन, शंकु, गोला), एक ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपांतरण।
  • सांख्यिकी – बार/स्तंभ बैंड आरेख, मिलान चित्र, रेख आरेख (बार ग्राफ, पाई चार्ट, दोहरी ग्राफ आदि), औसत, माध्य, माध्यिका, बहुलक एवं प्रायिकता से संबंधित दृष्टिकोण।

🔹 विज्ञान (Science)

  • परमाणु एवं अणु, मूल संकल्पना, रासायनिक सूत्र, परमाणु की संरचना।
  • तत्व, यौगिक और मिश्रण, भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन।
  • रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, अपचयन एवं ऑक्सीकरण।
  • अम्ल, क्षार एवं लवण।
  • कार्बन तथा उसके यौगिक।
  • कोशिका – संरचना एवं प्रकार।
  • ऊतक – पादप ऊतक, जन्तु ऊतक, सरल एवं जटिल ऊतक।
  • जैव क्रम – पोषण, श्वसन, परिसंचरण, उत्सर्जन।
  • नियमन एवं समन्वय।
  • जीवों में जनन, जनन में हार्मोन की भूमिका।
  • सूक्ष्म जीवों से फैलने वाले रोग, संक्रामक रोग।
  • जैव रासायनिक चक्र।
  • भोजन के प्रमुख अवयव एवं उनकी कमी से होने वाले रोग, संतुलित भोजन।
  • बल एवं गति, गति के नियम।
  • विद्युत धारा एवं परिपथ, ओम का नियम, प्रतिरोधकों का संयोजन, विद्युत धारा के तापीय, रासायनिक एवं चुंबकीय प्रभाव।
  • चुंबकत्व, कैम्पर के नियम, उत्थापकता, आर्किमिडीज़ का सिद्धांत।
  • ताप एवं ऊष्मा, तापमान, ऊष्मा संचरण।
  • प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, प्रकाश का अपवर्तन, गोलीय लेंस, मानव नेत्र, दृष्टि दोष।
  • सौर मण्डल – चन्द्रमा, तारे, सौर परिवार – सूर्य, ग्रह, धूमकेतु, तारामण्डल।

Also Check: REET Mains Notification 2025 OUT: Apply Online for 7759 Posts

2. REET MAINS LEVEL 2 Syllabus New Notification Subject-Wise PDF Download

3. Best Books for REET Mains Level 2 Subject-wise

REET Mains Math Science Updated Syllabus

तो इस बार रेट मेंस परीक्षा के लिए साइंस मैथ सब्जेक्ट का सिलेबस लेवल 2 अध्यापक के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1 दिन बाद ही जारी कर दिया है इससे अभ्यर्थी अपनी तैयारी को सुनिश्चित करें और जो साइंस मैथ की तैयारी कर रहे हैं वह अभ्यर्थी इस सिलेबस को देखकर अपनी तैयारी को जारी रख सकते हैं, आपको बता दें इस बार लेवल टू साइंस मैथ की ही सबसे ज्यादा वैकेंसी है तो अभ्यर्थी कोई भी कोताही ना बरतें और अपनी तैयारी को अच्छे से जारी रखें. आगे आप इस सिलेबस की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं.

REET Mains Science Math Syllabus PDF Download

रेट मेंस 2025 की अध्यापक लेवल 2 भर्ती परीक्षा के लिए साइंस मैथ का या गणित विज्ञान का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया जा रहा है.

REET Mains Level 2 Science MathsSyllabus Download
Share this post:

Leave a Comment

error: Content is protected !!
error: Content is protected !!