REET Exam Time Table Released: जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है वैसे-वैसे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के संबंध में नए-नए अपडेट आते जा रहे हैं इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 परीक्षा के बारे में टाइम टेबल जारी कर दिया है, अभ्यर्थियों को इसी टाइम टेबल के अनुसार एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सचिव के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 का आयोजन 27 में 28 फरवरी 2025 को कल तीन पारियों में आयोजित करवाई जाएगी और इन तीन पारियों में भी लेवल 1 लेवल 2 और दोनों माध्यमों की परीक्षा अलग-अलग परियों में होगी.
रीट परीक्षा का टाइम टेबल क्या होगा ?
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के द्वारा रीट परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार दिनांक 27 में 28 फरवरी 2025 को कुल तीन पारियों में आयोजन किया जाना है जिसके अनुसार पारी वाइज टाइम टेबल निम्न प्रकार है-
- प्रथम पारी समय: 10 AM to 12:30 PM
- द्वितीय पारी समय: 03PM to 5:30 PM
- 27 फरवरी प्रथम पारी – दोनों लेवल शामिल होंगे (लेवल 1 तथा लेवल 2)
- 27 फरवरी द्वितीय पारी – लेवल 2 की परीक्षा होगी
- 28 फरवरी प्रथम पारी – लेवल 1 की परीक्षा होगी
रीट 2024 में कुल कितने फॉर्म आये?
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार रीट 2024-25 में कल फॉर्म 14 लाख के करीब है जिनकी एग्जैक्ट संख्या निम्न प्रकार है-
- कुल आवेदन – 14,29,172
- लेवल प्रथम आवेदन -3,46,444
- लेवल द्वितीय आवेदन – 9,68,074
- दोनों लेवल – 1,14,654
यह भी देखे- REET Exam Update 24 Jan: 27 में 28 फरवरी को CBSE बोर्ड की परीक्षा होने से अभ्यर्थियों में असमंजस
Official Website: BSER Rajasthan