REET Online form Correction: रीट के ऑनलाइन फॉर्म में संसोधन 19 तक

REET Online form Correction: Rajasthan Eligibility Examination For Teachers REET 2024 के ऑनलाइन फॉर्म में संसोधन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर दी है जिसके अनुसार पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के रूप में उन 9 जिलों को परीक्षा केंद्र के रूप में प्राथमिकता दी है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के रूप में उन 9 जिलों को भरा है या प्राथमिकता दी है जिनका हाल ही में राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है उन परीक्षा केदो को अभ्यर्थी फ्री (निशुल्क ) में बदल सकते हैं अतः उनका कोई भी शुल्क नहीं दिया जाएगा.

यदि अभ्यर्थी किसी अन्य जानकारी की को संशोधित करना चाहता है REET के ऑनलाइन फॉर्म में तो उनको ₹200 का चालान कटवाना होगा उसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन करवा सकते हैं.

Important Date

Online form start16 December 2024
Last Date15 January 2025
Online form correction start17 January 2025
Correction last date19 January 2025

Fee for REET 2025

  • Correction Charges: 200/-
  • Single Paper : 550/-
  • Both Paper : 750/-
  • Pay the Examination Fee Through E Mitra Portal Cash or Debit / Credit Card / Net Banking.

Also Read: REET Level 2 English Syllabus 2025

कौन सी जानकारी संशोधित नहीं कर पाएंगे?

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 के लिए अभ्यर्थी केवल कुछ ही जानकारी को ऑनलाइन फॉर्म में संशोधित कर सकेंगे उनकी जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 अभ्यर्थी बदलाव नहीं कर सकते (केवल समाप्त होने वाले 9 जिलों को छोड़कर)

  • अपना नाम,
  • परीक्षा लेवल,
  • पिता का नाम,
  • माता का नाम,
  • जन्म दिनांक,
  • मोबाइल नंबर, और
  • परीक्षा केंद्र के जिला प्राथमिकता

में कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं इसके अलावा कोई भी बदलाव हो वह है अभ्यर्थी कर सकता है, इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन दिनांक 17 जनवरी 2025 12:00 से शुरू होकर 19 जनवरी सकते हैं इसके अलावा कोई भी बदलाव हो वह है भर्ती कर सकता है इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन दिनांक 17 जनवरी 2025 12:00 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक रात को 12:00 बजे तक होंगे.

REET Online Form Correction NoticeNotice

Official Website: BSER Rajasthan

Leave a Comment