REET Mains Science Questions: राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2026 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम आपको विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण क्वेश्चंस की एक सीरीज ला रहे हैं जिसमें आप अपनी तैयारी को और भी अच्छी बना सकते हैं.
Reet mains science questions pdf download, Reet mains science questions pdf, Reet mains science questions and answers, Reet mains science questions 2022, REET Mains Level 1 Paper PDF download, REET Mains paper, REET Level 2 Paper PDF Download, REET Question Paper PDF.

Important Science Questions for REET Mains 2026
प्रश्न 1. हरे पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया के लिए आवश्यक प्रमुख गैस कौन-सी है?
a) ऑक्सीजन
b) कार्बन डाइऑक्साइड
c) नाइट्रोजन
d) हाइड्रोजन
प्रश्न 2. रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?
a) क्लोरोफिल
b) हीमोग्लोबिन
c) एल्ब्यूमिन
d) फाइब्रिन
प्रश्न 3. पानी के विद्युत अपघटन (Electrolysis) से क्या प्राप्त होता है?
a) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
b) हाइड्रोजन और नाइट्रोजन
c) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
d) हाइड्रोजन और मीथेन
प्रश्न 4. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है?
a) फीमर
b) स्टेप्स (Stapes)
c) टिबिया
d) रेडियस
प्रश्न 5. DNA का पूरा नाम क्या है?
a) Deoxyribonucleic Acid
b) Dinitrogen Acid
c) Double Nucleic Acid
d) Deoxy Nuclear Acid
प्रश्न 6. कौन-सा ग्रह “लाल ग्रह” के नाम से जाना जाता है?
a) शुक्र
b) मंगल
c) शनि
d) वरुण
प्रश्न 7. दूध में पाया जाने वाला प्रमुख शर्करा तत्व कौन-सा है?
a) ग्लूकोज
b) फ्रक्टोज
c) लैक्टोज
d) सुक्रोज
प्रश्न 8. मानव शरीर में आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है?
a) रतौंधी
b) घेंघा (Goiter)
c) स्कर्वी
d) एनीमिया
प्रश्न 9. किस तत्व को “हाइड्रोजन बम” का ईंधन कहा जाता है?
a) ड्यूटेरियम और ट्रिटियम
b) यूरेनियम
c) प्लूटोनियम
d) हीलियम
Also Read: Best Books for REET Mains: Level 1 और Level 2 की तैयारी के लिए
प्रश्न 10. पृथ्वी का सबसे बाहरी ठोस आवरण क्या कहलाता है?
a) मैंटल
b) कोर
c) क्रस्ट
d) एस्थेनोस्फीयर
प्रश्न 11. मानव शरीर की कौन-सी ग्रंथि “मास्टर ग्रंथि” कहलाती है?
a) थायरॉयड
b) पिट्यूटरी
c) अधिवृक्क
d) अग्न्याशय
प्रश्न 12. विद्युत धारा का मात्रक क्या है?
a) वोल्ट
b) वॉट
c) ओम
d) एम्पीयर
प्रश्न 13. पौधों में जल वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) किसके द्वारा होता है?
a) जड़
b) तना
c) पत्तियों के रंध्र (Stomata)
d) पुष्प
प्रश्न 14. पाचन तंत्र का सबसे लंबा अंग कौन-सा है?
a) बड़ी आंत
b) छोटी आंत
c) यकृत
d) ग्रसनी
प्रश्न 15. कौन-सा धातु बिजली का सबसे अच्छा चालक है?
a) सोना
b) चांदी
c) तांबा
d) एल्युमिनियम
प्रश्न 16. ओजोन परत किस प्रकार की किरणों को रोकती है?
a) अवरक्त किरणें
b) पराबैंगनी किरणें
c) एक्स-रे
d) गामा किरणें
प्रश्न 17. ‘एंटीबायोटिक’ शब्द का अर्थ है–
a) सूक्ष्मजीवों के विरुद्ध
b) जीवन के लिए आवश्यक
c) विटामिन का दूसरा नाम
d) पौधों से निर्मित द्रव्य
प्रश्न 18. कौन-सा रक्त समूह “सार्वभौमिक दाता” कहलाता है?
a) A+
b) AB+
c) O-
d) B-
प्रश्न 19. बल्ब के फिलामेंट में कौन-सी धातु प्रयोग होती है?
a) कॉपर
b) टंग्स्टन
c) आयरन
d) निकेल
प्रश्न 20. ‘पेनिसिलिन’ की खोज किसने की थी?
a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
b) आइंस्टीन
c) न्यूटन
d) डार्विन
प्रश्न 21. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में लगभग कितना समय लेता है?
a) 5 मिनट
b) 8 मिनट 20 सेकंड
c) 10 मिनट
d) 15 मिनट
प्रश्न 22. कोशिका का “शक्ति गृह” किसे कहा जाता है?
a) माइटोकॉन्ड्रिया
b) राइबोसोम
c) नाभिक
d) एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम
प्रश्न 23. श्वसन में कौन-सी गैस आवश्यक है?
a) नाइट्रोजन
b) ऑक्सीजन
c) हाइड्रोजन
d) कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न 24. पानी में घुला हुआ कौन-सा लवण हड्डियों और दाँतों के लिए आवश्यक है?
a) सोडियम क्लोराइड
b) कैल्शियम कार्बोनेट
c) मैग्नीशियम सल्फेट
d) पोटैशियम क्लोराइड
प्रश्न 25. सूर्य का ऊर्जा स्रोत क्या है?
a) दहन
b) नाभिकीय संलयन
c) नाभिकीय विखंडन
d) रासायनिक अभिक्रिया
प्रश्न 26. मलेरिया किस जीवाणु के कारण होता है?
a) बैसिलस
b) साल्मोनेला
c) प्लास्मोडियम
d) वायरस
प्रश्न 27. विद्युत प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है?
a) वोल्ट
b) ओम
c) हेनरी
d) टेस्ला
प्रश्न 28. पौधों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण किस जीवाणु द्वारा होता है?
a) लैक्टोबैसिलस
b) राइजॉबियम
c) ई. कोलाई
d) स्ट्रेप्टोकोकस
प्रश्न 29. परमाणु का केंद्रक किनसे मिलकर बना होता है?
a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
d) केवल इलेक्ट्रॉन
प्रश्न 30. सबसे हल्की धातु कौन-सी है?
a) सोडियम
b) एल्युमिनियम
c) लिथियम
d) पोटैशियम
Also Read: REET Previous Year Question Papers PDF for REET Mains 2026
✅ Answer Key
1-b | 2-b | 3-a | 4-b | 5-a
6-b | 7-c | 8-b | 9-a | 10-c
11-b | 12-d | 13-c | 14-b | 15-b
16-b | 17-a | 18-c | 19-b | 20-a
21-b | 22-a | 23-b | 24-b | 25-b
26-c | 27-b | 28-b | 29-b | 30-c
Official Website: REET
FAQs
Q1. REET Mains Science में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
लगभग 30 प्रश्न आते हैं।
Q2. क्या प्रश्न केवल NCERT से ही आते हैं?
हाँ, अधिकांश प्रश्न NCERT पर आधारित होते हैं।