REET Mains Level 2 Syllabus | Subject wise | Exam Pattern 2026

REET Mains Level 2 Syllabus: राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल 2 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस पोस्ट में हम आपको लेवल 2 के प्रत्येक सब्जेक्ट का सब्जेक्ट वाले अभ्यर्थियों के लिए इस पोस्ट में हम आपको लेवल 2 के प्रत्येक सब्जेक्ट का सब्जेक्ट वाइज सिलेबस और नया लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न देने जा रहे हैं.

आप आपकी तैयारी अच्छी जा रही होगी लेकिन हाल ही में आपने देखा होगा कि राजस्थान फर्स्ट ग्रेड के जो एग्जाम हुए हैं उनका क्या हाल हुआ है, पॉलिटिकल में तो यह हुआ है कि 225 में से केवल 6 अभ्यर्थी ही उपयुक्त पाए गए हैं आते हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सटीक परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप अपनी तैयारी को और भी अच्छी कर सकती है.

REET Mains Level 2 Syllabus

Exam Pattern for REET Mains Level 2

Conducting BodyRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Exam ModeOffline- OMR Based
PostUpper Primary (Class 6-8)
Total Marks300
Exam Duration2 hours 30 minutes
Marking Scheme+2 for each correct, -1/3 for incorrect answer
SubjectsRajasthan GK, Subject Knowledge, Pedagogy, IT

REET Mains Syllabus Level 2 for 2026 Examination In English

1. Child Development and Pedagogy (30 Questions – 30 Marks)

  • Understanding child development theories (Piaget, Vygotsky, etc.)
  • Learning processes and pedagogical concerns
  • Inclusive education and assessment strategies
  • Classroom management and motivation techniques

2. Language I (30 Questions – 30 Marks)

  • Grammar, vocabulary, and sentence structure
  • Reading comprehension and writing skills
  • Language teaching methods
  • Focus on Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi, or Gujarati

3. Language II (30 Questions – 30 Marks)

  • Similar to Language I but focuses on second language proficiency
  • Emphasis on language acquisition and pedagogy

4. Subject Knowledge (60 Questions – 60 Marks)

  • Mathematics & Science Teachers: Topics include algebra, geometry, physics, chemistry, biology, and environmental science
  • Social Science Teachers: Covers history, geography, civics, and economics

Also Read: REET Mains Level 1 Mock Test 2025 | Subject Wise Practice Paper with Answer Key

Rajasthan 3rd Grade Teacher Mains Syllabus Level 2 for 2026 Examination In Hindi

1. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)

  • बाल विकास: शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक विकास।
  • शिक्षण विधियाँ: शिक्षण के सिद्धांत, विधियाँ, और तकनीकें।
  • समावेशी शिक्षा: विकलांगता, मानसिक मंदता, और अन्य विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए शिक्षण विधियाँ।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: शिक्षा के उद्देश्यों और दिशा-निर्देशों की समझ।

2. भाषा-1 (हिंदी)

  • व्याकरण: संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, वचन, काल, लिंग, वचन, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, वर्तनी, आदि।
  • साहित्य: काव्य, गद्य, निबंध, कहानी, कविता, नाटक, आदि।
  • पाठ्यपुस्तक: कक्षा 6 से 8 तक की पाठ्यपुस्तकों के आधार पर प्रश्न।
  • शिक्षण विधियाँ: भाषा शिक्षण के सिद्धांत और तकनीकें।

3. भाषा-2 (अंग्रेज़ी / संस्कृत / उर्दू)

  • व्याकरण: संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, वचन, काल, लिंग, वचन, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, वर्तनी, आदि।
  • साहित्य: काव्य, गद्य, निबंध, कहानी, कविता, नाटक, आदि।
  • पाठ्यपुस्तक: कक्षा 6 से 8 तक की पाठ्यपुस्तकों के आधार पर प्रश्न।
  • शिक्षण विधियाँ: भाषा शिक्षण के सिद्धांत और तकनीकें।

4. विज्ञान और गणित (Science & Mathematics)

  • विज्ञान:
    • जीवविज्ञान, रसायन, भौतिकी, पर्यावरण अध्ययन।
    • शिक्षण विधियाँ और प्रयोग।
  • गणित:
    • अंकगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, गणना विधियाँ।
    • शिक्षण विधियाँ और गणितीय सोच।

5. सामाजिक अध्ययन (Social Studies)

  • इतिहास: प्राचीन, मध्यकालीन, और आधुनिक भारतीय इतिहास।
  • भूगोल: भारत का भौगोलिक स्वरूप, जलवायु, जलस्रोत, आदि।
  • राजनीति और अर्थशास्त्र: संविधान, शासन व्यवस्था, नागरिक अधिकार, आर्थिक गतिविधियाँ।
  • शिक्षण विधियाँ: सामाजिक अध्ययन के शिक्षण के सिद्धांत और तकनीकें।

Also Read: Hindi Grammar Important Questions for REET Level 2

4 thoughts on “REET Mains Level 2 Syllabus | Subject wise | Exam Pattern 2026”

Leave a Comment