REET Mains Admit Card 2026 जारी – Level 1 & Level 2

REET Mains Admit Card 2026 जल्द जारी होने वाला है। यहां जानें REET Mains Level 1 & Level 2 Admit Card डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, समय, केंद्र से जुड़े निर्देश और जरूरी FAQ हिंदी में।

REET Mains Admit Card 2026

OVERVIEW – REET MAINS ADMIT CARD

REET Mains Admit Card 2026 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जारी किया जाने वाला आधिकारिक प्रवेश पत्र है। इसी एडमिट कार्ड के आधार पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि, शिफ्ट और समय की जानकारी मिलती है।

REET मुख्य परीक्षा दो स्तरों में आयोजित होती है:

  • REET Mains Level 1 – कक्षा 1 से 5 के लिए
  • REET Mains Level 2 – कक्षा 6 से 8 के लिए

REET Mains परीक्षा तिथि 2026 (Official Schedule)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार REET Mains परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:

REET Mains Level 1 परीक्षा

  • 17 जनवरी 2026 (सामान्य) – सुबह 10:00 से दोपहर 12:30
  • 20 जनवरी 2026 (संस्कृत) – सुबह 10:00 से दोपहर 12:30

REET Mains Level 2 परीक्षा

  • 18 जनवरी 2026 (Science–Maths) – सुबह 10:00 से दोपहर 12:30
  • 18 जनवरी 2026 (Social Studies) – दोपहर 3:00 से शाम 5:30
  • 19 जनवरी 2026 (English) – सुबह 10:00 से दोपहर 12:30
  • 19 जनवरी 2026 (Hindi) – दोपहर 3:00 से शाम 5:30
  • 20 जनवरी 2026 (संस्कृत) – दोपहर 3:00 से शाम 5:30

REET Mains Admit Card 2026 कब जारी होगा?

REET Mains Admit Card 2026 का ऐडमिट कार्ड 12 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा ।

बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को डाक से नहीं भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही अपना REET Mains Level 1 & Level 2 Admit Card डाउनलोड करना होगा।

REET Mains Admit Card 2026 कैसे डाउनलोड करें?

REET Mains Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और आसान है:

  1. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलें
  2. होमपेज पर “REET Mains Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें
  3. अपना Application Number / SSO ID और Date of Birth दर्ज करें
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें
  5. स्क्रीन पर आपका REET Mains Admit Card 2026 दिखाई देगा
  6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड का कम से कम 2–3 प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

REET Mains Admit Card 2026 में कौन-कौन सी जानकारी होगी?

आपके एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित विवरण दर्ज होंगे:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा स्तर (Level 1 या Level 2)
  • विषय (Subject)
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम व पूरा पता
  • उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
  • परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

यदि इनमें से किसी भी जानकारी में गलती हो, तो तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करें।

REET Mains परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले दस्तावेज़

परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ साथ लाने अनिवार्य हैं:

  • REET Mains Admit Card 2026 (प्रिंटेड कॉपी)
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र
    • आधार कार्ड
    • वोटर आईडी
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पासपोर्ट

बिना एडमिट कार्ड या पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Also Check: Best Books for CTET Exam

REET Mains परीक्षा से जुड़े ज़रूरी निर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचें
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर पूरी तरह प्रतिबंधित हैं
  • OMR शीट केवल नीले बॉल पेन से भरें
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए केवल एक विकल्प भरें
  • गलत या एक से अधिक उत्तर भरने पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है
  • परीक्षा हॉल में अनुशासन बनाए रखें

Important Links

Download REET Mains Admit CardClick Here
Exam NoticeNotice
Official WebsiteRSSB

FAQs – REET Mains Admit Card 2026

Q1. REET Mains Admit Card 2026 कब जारी होगा?

संभावना है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 7–10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

Q2. क्या Level 1 और Level 2 का एडमिट कार्ड अलग-अलग होगा?

हां, REET Mains Level 1 & Level 2 Admit Card अलग-अलग जारी किए जाएंगे।

Q3. क्या reet एडमिट कार्ड डाक से भेजा जाएगा?

नहीं, एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा।

Q4. अगर एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

तुरंत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से संपर्क करें।

Share this post:

Leave a Comment

error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
Shiksha Wave
Subscribe for new videos