Rajasthan REET Mains Level 2 SST Top Question: राजस्थान थर्ड ग्रेड परीक्षा का आयोजन 17 से 21 जनवरी 2026 को किया जाना है जिसके लिए आज हम सोशल साइंस सब्जेक्ट SST से रिलेटेड एक मॉक टेस्ट देने जा रहे हैं जिसमें आप विषय वार मॉक टेस्ट को कर सकते हैं और महत्वपूर्ण प्रश्नों से अध्ययन सकते हैं.

खंड A: राजस्थान सामान्य ज्ञान, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स (प्र. 1–40)
- राजस्थान का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?
A) जैसलमेर B) बाड़मेर C) बीकानेर D) जोधपुर - राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?
A) 1 नवम्बर B) 30 मार्च C) 26 नवम्बर D) 15 अप्रैल - भारत के सर्वाधिक तापमान (51°C, 2016) का रिकॉर्ड राजस्थान के किस स्थान पर दर्ज हुआ?
A) फतेहपुर (सीकर) B) फलोदी C) बाड़मेर D) जैसलमेर - ‘खादिन’ किसका उदाहरण है?
A) मरुस्थलीय वर्षाजल-संचयन व खेती की पारंपरिक प्रणाली
B) पर्वतीय सीढ़ीदार खेती
C) नहर-आधारित सिंचाई
D) नदी-तटीय बाँध - इंदिरा गांधी नहर किस बैराज से निकलती है?
A) हरिके बैराज B) भाखड़ा बाँध C) ताजेवाला बैराज D) गांधी सागर - घग्गर नदी राजस्थान के किस भाग में बहती है?
A) दक्षिणी अरावली B) दक्षिण-पूर्वी पठारी क्षेत्र C) उत्तर-पूर्वी मैदान (हनुमानगढ़–श्रीगंगानगर) D) मध्य राजस्थान - कुम्भलगढ़ अभयारण्य मुख्यतः किस वन्यजीव के लिए प्रसिद्ध है?
A) एशियाई सिंह B) भारतीय भेड़िया C) बंगाल टाइगर D) काला हिरण - ‘रोहिड़ा’ (राज्य पुष्प) किस प्रकार का वृक्ष है?
A) मरुस्थलीय क्षेत्र का कठोर लकड़ी वाला वृक्ष (Tecomella undulata)
B) आर्द्र उष्णकटिबंधीय वृक्ष
C) शीतोष्ण सदाबहार वृक्ष
D) दलदली क्षेत्र का वृक्ष - सांभर झील की लवणता का मुख्य उपयोग किसमें है?
A) नमक उत्पादन B) मत्स्य पालन C) पेयजल आपूर्ति D) जलविद्युत - ‘गवरी’ लोक-नृत्य-नाट्य किस अंचल का प्रसिद्ध भील नृत्य है?
A) हाड़ौती B) मारवाड़ C) शेखावाटी D) मेवाड़ - इंदिरा गांधी नहर से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है (प्रमुख लाभ)?
A) श्रीगंगानगर B) जैसलमेर C) झुंझुनूं D) प्रतापगढ़ - राजस्थान का प्रमुख कच्चा तेल उत्पादक जिला कौन-सा है?
A) नागौर B) बाड़मेर C) भीलवाड़ा D) टोंक - ‘कोटा स्टोन’ किस शहर/जिले से सम्बद्ध है?
A) कोटा B) बूंदी C) भरतपुर D) धौलपुर - राजस्थान का ‘सीमेंट हब’ किस जिले को कहा जाता है?
A) चित्तौड़गढ़ B) सीकर C) झुंझुनूं D) जैसलमेर - राजस्थान का ‘मेवात’ क्षेत्र मुख्यतः किन जिलों में आता है?
A) अलवर–भरतपुर B) नागौर–सीकर C) जोधपुर–बाड़मेर D) कोटा–बूँदी - राजस्थान में तिलहनों में प्रमुख फसल कौन-सी है?
A) सरसों B) तिल C) अलसी D) सूर्यमुखी - निम्न में से कौन-सी नदी पूर्णतः राजस्थान में बहती है?
A) बनास B) नर्मदा C) साबरमती D) चम्बल - रणथम्भौर दुर्ग के निकट से बहने वाली प्रमुख नदी है—
A) बनास B) साबरमती C) लूणी D) माही - आबू रोड किस जिले में स्थित है?
A) उदयपुर B) सिरोही C) राजसमंद D) पाली - ‘मांडाणा’ लोक-चित्रांकन किस अंचल की पहचान है?
A) शेखावाटी B) हाड़ौती C) मेवाड़ D) मारवाड़ - कोटा बैराज किस नदी पर स्थित है?
A) चम्बल B) बनास C) माही D) लूणी - राजस्थान में ‘नवाबी नगरी’ किस शहर को कहा जाता है?
A) टोंक B) अजमेर C) अलवर D) धौलपुर - जवाई नदी किस नदी की सहायक है?
A) लूणी B) बनास C) माही D) साबरमती - निम्न में से कौन-सी नदी बनास की सहायक है?
A) कोठारी B) सोन C) घग्गर D) साबरमती - ‘मेहंदीपुर बालाजी’ धाम किस जिले में है?
A) दौसा B) करौली C) भरतपुर D) टोंक - निम्बाहेड़ा कस्बा किस खनिज/उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
A) चूना पत्थर/सीमेंट B) अभ्रक C) बाक्साइट D) मैंगनीज - दरीबा (राजसमंद) किस धातु के लिए प्रसिद्ध है?
A) ताँबा B) जस्ता-सीसा C) टिन D) क्रोमाइट - ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है?
A) अजमेर B) जयपुर C) जोधपुर D) बीकानेर - शेखावाटी क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है?
A) हवेलियों की भित्ति-चित्रकला B) पिचवाई चित्रकला
C) नीली पॉटरी D) लकड़ी जड़ाई - ‘ढूंढाड़ी’ बोली मुख्यतः किस क्षेत्र में बोली जाती है?
A) ढूंढाड़ (जयपुर क्षेत्र) B) मारवाड़ C) मेवाड़ D) हाड़ौती - ‘राजस्थान पत्रिका’ के संस्थापक कौन थे?
A) रामनाथ गोयनका B) कर्पूर चन्द्र कुलिश C) प्रणय रॉय D) केसरी सिंह बारहठ - राजस्थान का पहला मेडिकल कॉलेज किस शहर में स्थापित हुआ?
A) जयपुर B) जोधपुर C) उदयपुर D) कोटा - दिल्ली–मुंबई को जोड़ने वाला वह राष्ट्रीय राजमार्ग जो जयपुर–उदयपुर से गुजरता है, वर्तमान में किस संख्या से जाना जाता है?
A) NH-48 B) NH-27 C) NH-44 D) NH-52 - ‘हवा महल’ का निर्माण किस महाराजा ने कराया?
A) सवाई जयसिंह द्वितीय B) सवाई रामसिंह C) सवाई प्रताप सिंह D) मानसिंह - ‘तालछापर अभयारण्य’ किस वन्यजीव के लिए प्रसिद्ध है?
A) काला हिरण B) तेंदुआ C) सिंह D) गिद्ध - ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान’ किस वर्ष शुरू हुआ था?
A) 2015 B) 2016 C) 2017 D) 2018 - ‘जयसमंद (देहबर) झील’ किस जिले में है?
A) उदयपुर B) राजसमंद C) चित्तौड़गढ़ D) अजमेर - ‘कैलादेवी मेला’ किस जिले में आयोजित होता है?
A) करौली B) दौसा C) सवाई माधोपुर D) धौलपुर - ‘रामगंज मंडी’ (कोटा) किस कृषि उपज के लिए प्रसिद्ध है?
A) अजवाइन B) सरसों C) धनिया D) ग्वार - राजस्थान विधानसभा में कुल निर्वाचित सीटों की संख्या कितनी है?
A) 180 B) 200 C) 225 D) 250
खंड B: भारत एवं विश्व सामान्य ज्ञान (प्र. 41–55)
- भारत की सबसे लंबी प्रायद्वीपीय नदी कौन-सी है?
A) नर्मदा B) गोदावरी C) कृष्णा D) कावेरी - जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य है—
A) केरल B) गोवा C) हिमाचल प्रदेश D) तमिलनाडु - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहाँ है?
A) जिनेवा B) पेरिस C) रोम D) न्यूयॉर्क - नीति आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?
A) 2014 B) 2015 C) 2016 D) 2017 - सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा) किस राज्य में है?
A) तमिलनाडु B) आंध्र प्रदेश C) केरल D) कर्नाटक - भारत में स्थित सर्वाधिक ऊँची पर्वत चोटी (भारतीय दावे सहित) है—
A) कंचनजंघा B) नंदा देवी C) K2 (गॉडविन-ऑस्टिन) D) कामेत - SAARC का मुख्यालय कहाँ है?
A) नई दिल्ली B) काठमांडू C) इस्लामाबाद D) ढाका - अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की सीट कहाँ है?
A) वियना B) हेग C) जिनेवा D) ब्रुसेल्स - भारत में सबसे पहले मेट्रो रेल सेवा कहाँ शुरू हुई?
A) दिल्ली B) कोलकाता C) मुंबई D) चेन्नई - एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय है—
A) सिंगापुर B) मनीला C) टोक्यो D) बैंकॉक - भारत में कुल वन क्षेत्र (क्षेत्रफल) सर्वाधिक किस राज्य में है?
A) मध्य प्रदेश B) अरुणाचल प्रदेश C) महाराष्ट्र D) ओडिशा - विश्व की सबसे गहरी झील कौन-सी है?
A) टिटिकाका B) बैकाल C) कैस्पियन सागर D) विक्टोरिया - अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा लगभग किस देशांतर पर है?
A) 0° B) 90° पू. C) 180° D) 60° प. - कच्छ का रण किस प्रकार का स्थलरूप है?
A) काली मिट्टी का मैदान B) लवणीय दलदली समतल C) ज्वालामुखीय पठार D) हिमानी उपत्यका - भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन-सा है?
A) बम्बई उच्च न्यायालय B) मद्रास उच्च न्यायालय C) कोलकाता उच्च न्यायालय D) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
खंड C: इतिहास (भारत) (प्र. 56–75)
- राखीगढ़ी (हड़प्पा सभ्यता स्थल) किस राज्य में है?
A) पंजाब B) हरियाणा C) राजस्थान D) गुजरात - ‘महान स्नानागार’ किस स्थल से मिला?
A) हड़प्पा B) धोलावीरा C) मोहनजोदड़ो D) कालीबंगन - सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है?
A) सामवेद B) यजुर्वेद C) अथर्ववेद D) ऋग्वेद - मगध सम्राट बिम्बिसार की राजधानी थी—
A) वैशाली B) राजगृह C) पाटलिपुत्र D) काशी - ‘धम्ममहामात्र’ पद किसने स्थापित किया?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य B) बिन्दुसार C) अशोक D) पुष्यमित्र - इलाहाबाद स्तम्भ-प्रशस्ति किस सम्राट के विजयों का वर्णन करती है?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य B) समुद्रगुप्त C) हर्षवर्धन D) स्कन्दगुप्त - हर्षवर्धन की राजधानी कहाँ थी?
A) पाटलिपुत्र B) कन्नौज C) उज्जैन D) अमरावती - राजराजा प्रथम ने किस भव्य मंदिर का निर्माण कराया?
A) बृहदेश्वर (तंजावुर) B) बृहदेश्वर (गंगईकोंड Cholapuram)
C) मीणाक्षी D) कोणार्क - ‘इक़्ता’ प्रणाली को व्यवस्थित करने का श्रेय मुख्यतः किसे है?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक B) इल्तुतमिश C) बलबन D) अलाउद्दीन खिलजी - ‘निर्गुण’ भक्ति परम्परा के प्रमुख संत हैं—
A) सूरदास B) तुलसीदास C) कबीर D) मीराबाई - तैमूर का आक्रमण भारत पर किस सुल्तान के समय हुआ?
A) फिरोज तुगलक B) मुहम्मद तुगलक C) महमूद तुगलक D) सिकंदर लोदी - ‘जाब्त/दहसाला’ राजस्व व्यवस्था के प्रणेता माने जाते हैं—
A) बीरबल B) राजा मान सिंह C) टोडरमल D) अबुल फ़ज़ल - ‘ज़ंजीर-ए-आदल’ किस मुगल शासक से सम्बद्ध है?
A) अकबर B) जहाँगीर C) शाहजहाँ D) औरंगज़ेब - छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ?
A) रायगढ़ B) दौलताबाद C) तोरणा D) सूरत - ‘असफ जाही वंश’ किस रियासत से सम्बद्ध था?
A) मैसूर B) हैदराबाद C) अवध D) मराठा संघ - प्लासी का युद्ध (1757) किनके बीच हुआ?
A) सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव B) मीर कासिम और क्लाइव
C) शुजा-उद-दौला और क्लाइव D) टिपू सुल्तान और वेलिंगटन - ‘रैयतवाड़ी’ व्यवस्था का प्रमुख प्रवर्तक कौन था?
A) लॉर्ड कॉर्नवालिस B) थॉमस मुनरो C) हेस्टिंग्स D) डलहौजी - आर्य समाज की स्थापना (1875) किसने की?
A) स्वामी विवेकानन्द B) स्वामी दयानन्द सरस्वती C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर D) राजा राममोहन राय - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना में मुख्य भूमिका किसने निभाई?
A) डब्ल्यू. सी. बनर्जी B) ए. ओ. ह्यूम C) दादा भाई नौरोजी D) बिपिन चन्द्र पाल - जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड (1919) किस वाइसरॉय के समय हुआ?
A) कर्ज़न B) हार्डिंग C) चेम्सफोर्ड D) इरविन
खंड D: भूगोल (प्र. 76–95)
- भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्यतः केरल में कब प्रवेश करता है?
A) 15 मई के आसपास B) 1 जून के आसपास C) 15 जून के आसपास D) 1 जुलाई के आसपास - ‘भाबर’ किस प्रकार का क्षेत्र है?
A) नवीन जलोढ़ मैदान B) कंकरीली, छिद्रयुक्त पट्टी जहाँ नदियाँ समा जाती हैं
C) पवन-विक्षेपित बालू D) लवणीय दलदली भूमि - ‘खादर’ किसे कहते हैं?
A) पुरानी जलोढ़ B) ताज़ी/नई जलोढ़ C) काली मिट्टी D) द्रोणी तल - काली मिट्टी में प्रमुखतः कौन-सी फसल उगाई जाती है?
A) कपास B) चाय C) गेहूँ D) जूट - ‘चिनूक’ किस प्रकार की पवन है?
A) शीत, शुष्क पवन—साइबेरिया B) गर्म, शुष्क—रॉकी पर्वत की लेवार्ड ढाल
C) आर्द्र, ठंडी—उत्तरी अटलांटिक D) मानसूनी द्रोणी पवन - ‘एल-नीनो’ का भारत के मानसून पर सामान्य प्रभाव क्या होता है?
A) मानसून सुदृढ़ होता है B) मानसूनी वर्षा कमजोर पड़ती है
C) कोई प्रभाव नहीं D) केवल हिमालयी क्षेत्रों में वर्षा - समान वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाएँ क्या कहलाती हैं?
A) आइसोबार B) आइसोथर्म C) आइसोहाइएट D) कॉन्टूर - ‘कोंकण तट’ मुख्यतः किन राज्यों के बीच विस्तृत है?
A) तमिलनाडु–केरल B) महाराष्ट्र–गोवा C) गुजरात–महाराष्ट्र D) केरल–कर्नाटक - ‘दक्कन ट्रैप’ किस प्रकार की चट्टानों से बना है?
A) बलुआ पत्थर B) ग्रेनाइट C) बेसाल्ट D) चूना पत्थर - कार्स्ट स्थलाकृति का निर्माण मुख्यतः किसके अपक्षय/विलेपन से होता है?
A) ग्रेनाइट B) बेसाल्ट C) चूना पत्थर D) रेत-पत्थर - राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (NW-1) किस नदी तंत्र पर है?
A) ब्रह्मपुत्र B) गंगा–भागीरथी–हुगली C) गोदावरी D) नर्मदा - हिमालय का निर्माण किस भूवैज्ञानिक युग में हुआ माना जाता है?
A) प्रीकैम्ब्रियन B) पैलियोजोइक C) मेसोजोइक D) तृतीयक (टर्शियरी) - ‘झरिया’ किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
A) लौह अयस्क B) कोयला C) बॉक्साइट D) सोना - विश्व का सबसे बड़ा गर्म मरुस्थल है—
A) गोबी B) सहारा C) कालाहारी D) अताकामा - निम्न में से कौन-सा UNESCO मान्यता प्राप्त बायोस्फीयर रिजर्व है?
A) नीलगिरि B) अरावली C) सतपुड़ा D) मालवा - ‘कांडला (दीनदयाल) बंदरगाह’ किस राज्य में है?
A) महाराष्ट्र B) गुजरात C) केरल D) आंध्र प्रदेश - भारतीय मानक समय (IST) ग्रीनविच समय (GMT) से कितना आगे है?
A) 4 घं. 30 मि. B) 5 घं. 30 मि. C) 6 घं. 30 मि. D) 7 घं. - नर्मदा नदी कहाँ मिलती है?
A) बंगाल की खाड़ी B) अरब सागर C) मानसरovar D) चिल्का झील - चिलिका झील किस प्रकार की झील है?
A) हिमानी झील B) ज्वालामुखीय झील C) लैगून D) ऑक्सबो झील - थार मरुस्थल की प्राकृतिक वनस्पति का प्रकार है—
A) उष्णकटिबंधीय वर्षावन B) समशीतोष्ण मिश्रित वन C) काँटेदार झाड़ीदार वन D) आर्द्र सदाबहार वन
खंड E: भारतीय राजव्यवस्था (प्र. 96–110)
- भारतीय संविधान का भाग-III किससे सम्बंधित है?
A) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व B) मौलिक अधिकार
C) मूल कर्तव्य D) संघ-राज्य संबंध - संविधान संशोधन की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में है?
A) 356 B) 368 C) 324 D) 110 - राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करते हैं—
A) अनुच्छेद 123 के अंतर्गत B) अनुच्छेद 32 के अंतर्गत
C) अनुच्छेद 226 के अंतर्गत D) अनुच्छेद 370 के अंतर्गत - लोकसभा में वर्तमान निर्वाचित सदस्यों की संख्या है—
A) 545 B) 552 C) 543 D) 560 - किसी विधेयक के ‘मनी बिल’ होने का अंतिम निर्णय कौन करता है?
A) राज्यसभा अध्यक्ष B) लोकसभा अध्यक्ष C) राष्ट्रपति D) वित्त मंत्री - ‘हैबियस कॉर्पस’ रिट का आशय है—
A) ‘हम मूल अभिलेख मँगाते हैं’ B) ‘आपके अधिकार’
C) ‘शरीर प्रस्तुत करो’ D) ‘अधिक अधिकार नहीं’ - भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (CAG) का प्रमुख कार्य है—
A) कराधान नीति बनाना B) न्यायिक समीक्षा करना
C) संघ व राज्यों के लेखों की परीक्षा/लेखा-परीक्षा करना D) चुनाव कराना - लोकसभा का सामान्य कार्यकाल होता है—
A) 4 वर्ष B) 5 वर्ष C) 6 वर्ष D) 7 वर्ष - ‘समान नागरिक संहिता’ किस अनुच्छेद में नीति-निर्देशक तत्त्व के रूप में है?
A) अनुच्छेद 40 B) अनुच्छेद 44 C) अनुच्छेद 45 D) अनुच्छेद 48 - ‘शिक्षा’ वर्तमान में किस सूची का विषय है?
A) संघ सूची B) राज्य सूची C) समवर्ती सूची D) अवशिष्ट विषय - राष्ट्रीय आपातकाल किन आधारों पर लगाई जा सकती है?
A) आंतरिक गड़बड़ी B) युद्ध, बाह्य आक्रमण, सशस्त्र विद्रोह
C) वित्तीय संकट D) महामारी - 74वाँ संविधान संशोधन संबंधित है—
A) पंचायत राज से B) नगरपालिका/नगर निकायों से
C) अन्तर-राज्य परिषद से D) न्यायपालिका से - ग्राम पंचायतों की स्थापना/संगठन के संबंध में नीति-निर्देशक तत्त्व किस अनुच्छेद में है?
A) 39 B) 40 C) 41 D) 43 - राज्यपाल विधानसभा का सत्र बुलाने/स्थगित करने की शक्ति किसकी सलाह पर प्रयोग करता है?
A) मुख्य सचिव B) उच्च न्यायालय C) मुख्यमंत्री/मंत्रिपरिषद D) राष्ट्रपति - भारत का सर्वोच्च विधिक अधिकारी कौन है?
A) सॉलिसिटर जनरल B) अटॉर्नी जनरल C) चीफ़ जस्टिस D) लॉ कमीशन चेयरमैन
खंड F: अर्थशास्त्र (प्र. 111–120)
- ‘मूल्य-माँग की लोच’ मापती है—
A) आय में परिवर्तन के प्रति माँग की संवेदनशीलता
B) मूल्य में परिवर्तन के प्रति माँग की संवेदनशीलता
C) जनसंख्या में परिवर्तन के प्रति माँग
D) विज्ञापन के प्रति माँग - माँग वक्र नीचे की ओर ढलान का एक कारण है—
A) घटते प्रतिफल का नियम B) प्रतिस्थापन प्रभाव
C) बढ़ती सीमांत उपयोगिता D) धन-गति का सिद्धांत - सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) का सही संबंध कौन-सा है?
A) GNP = GDP – अप्रत्यक्ष कर
B) GNP = GDP + विदेशों से शुद्ध कारक आय
C) GNP = NNP + मूल्यह्रास
D) GNP = राष्ट्रीय आय – सब्सिडी - GST परिषद की अध्यक्षता कौन करता/करती है?
A) भारत के राष्ट्रपति B) लोकसभा अध्यक्ष C) केन्द्रीय वित्त मंत्री D) NITI आयोग उपाध्यक्ष - NABARD का मुख्य कार्य है—
A) शहरी ढाँचा वित्त
B) कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए पुनर्वित्त/समर्थन
C) प्रत्यक्ष कर प्रशासन
D) विदेशी व्यापार प्रोत्साहन - न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारण हेतु सिफारिश किस संस्था की होती है?
A) RBI B) CACP C) SEBI D) TRAI - ‘स्व-सहायता समूह–बैंक लिंकेज कार्यक्रम’ किसके द्वारा शुरू किया गया?
A) RBI B) NABARD C) SIDBI D) NPCI - भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 1930 B) 1935 C) 1947 D) 1955 - भारत में मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण (MPC) किस सूचकांक पर आधारित है?
A) थोक मूल्य सूचकांक (WPI) B) CPI (संयुक्त) C) GDP डिफ्लेटर D) कोर WPI - मानव विकास सूचकांक (HDI) किन आयामों को सम्मिलित करता है?
A) जीवन प्रत्याशा, शिक्षा, आय B) साक्षरता, कृषि, उद्योग
C) स्वास्थ्य व्यय, निर्यात, कर D) रोजगार, उद्योग, सेवा क्षेत्र
खंड G: शैक्षिक मनोविज्ञान व शिक्षणशास्त्र (प्र. 121–140)
- पियाजे के अनुसार ‘असिमिलेशन’ (Assimilation) का अर्थ है—
A) नई सूचनाओं को मौजूदा ढाँचों (स्कीमा) में समाहित करना
B) ढाँचों को नई सूचना के अनुरूप बदलना
C) प्रेरणा बढ़ाना
D) पुनर्बलन देना - वाइगोत्स्की के ‘निकटस्थ विकास क्षेत्र’ (ZPD) में शिक्षक की भूमिका सर्वाधिक उपयुक्त है—
A) केवल व्याख्यान देना
B) समर्थकारी मार्गदर्शन/संकेत देकर सहायता करना
C) हर कार्य छात्रों के लिए करना
D) केवल होमवर्क देना - ब्रूनर का ‘स्पाइरल पाठ्यचर्या’ विचार बताता है—
A) विषय एक बार पढ़ाकर समाप्त करना
B) अवधारणाओं को बढ़ती जटिलता के साथ बार-बार पुनःसंगठित कर सीखना
C) केवल रटाना
D) केवल प्रोजेक्ट कराना - निम्न में से कौन-सा उच्च-स्तरीय सोच (HOTS) का हिस्सा नहीं है?
A) विश्लेषण B) सृजन C) अनुप्रयोग D) याद रखना - गठनात्मक (Formative) मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य है—
A) अंतिम ग्रेड देना B) अध्यापन–अधिगम में सतत सुधार हेतु प्रतिपुष्टि देना
C) केवल रैंकिंग करना D) प्रमाणन करना - रचनावादी (Constructivist) कक्षा में शिक्षक की भूमिका होती है—
A) केवल तथ्य सुनाना B) सुविधादाता/मार्गदर्शक
C) अनुशासन दंड D) केवल नोट्स लिखवाना - ‘मेटाकॉग्निशन’ का आशय है—
A) स्मरण शक्ति का विकास B) सोच के बारे में सोचना/स्वनियमन
C) केवल तर्क करना D) भाषा-बुद्धि - ‘पोर्टफोलियो’ आकलन है—
A) प्रश्न-पत्र B) समय सारिणी
C) विद्यार्थी की कृतियों का समयानुक्रमिक संग्रह और परावर्तन D) ग्रेडिंग कर्व - ‘IEP’ समावेशी शिक्षा में का अर्थ है—
A) Inclusive Evaluation Policy B) Individualized Education Plan
C) Integrated Evaluation Process D) Internal Examination Plan - डिस्लेक्सिया मुख्यतः किस कठिनाई से जुड़ा है?
A) संख्यात्मक गणना B) लिखावट
C) पढ़ना/ध्वनि-प्रक्रिया D) समन्वय-गतिशीलता - संज्ञानात्मक बोझ सिद्धांत के अनुरूप उचित कक्षा रणनीति है—
A) एक साथ बहुत अधिक सूचना देना
B) सूचना को छोटे खंडों में बाँटना और दृश्य सहायक जोड़ना
C) केवल मौखिक व्याख्यान D) लगातार परीक्षण लेना - ‘Differentiated Instruction’ का आशय—
A) सभी को एक जैसा कार्य देना
B) क्षमता/रूचि के अनुसार विविध कार्य व संसाधन उपलब्ध कराना
C) कमजोर छात्र अलग कक्षा D) केवल तेज छात्रों पर ध्यान - ‘Socratic Questioning’ का सर्वोत्तम अर्थ है—
A) रटवाने के लिए तेज प्रश्न B) अन्वेषणात्मक, तर्कपूर्ण प्रश्नों से विचार उभारना
C) बंद प्रश्न D) केवल सत्य/असत्य सवाल - अंतःप्रेरणा (Intrinsic Motivation) का उदाहरण है—
A) इनाम के लिए पढ़ना B) सज़ा के डर से पढ़ना
C) सीखने का आनंद मिलने पर पढ़ना D) प्रतियोगिता के लिए पढ़ना - कक्षा-प्रबंधन में व्यवहार नियमों का बेहतर तरीका है—
A) शिक्षक अकेले तय करे
B) छात्रों के साथ मिलकर नियम बनाना और प्रदर्शित करना
C) नियम गुप्त रखना
D) बिना नियम के चलाना - प्रश्न पूछने के बाद ‘वेट-टाइम’ (3–5 सेकंड) देने से सामान्यतः—
A) भागीदारी घटती है B) उत्तरों की गुणवत्ता और सहभागिता बढ़ती है
C) केवल तेज छात्र उत्तर देते हैं D) समय की बर्बादी होती है - ‘कॉन्सेप्ट मैप’ का उपयोग मुख्यतः—
A) तिथियाँ रटने हेतु B) अवधारणाओं/संबंधों को दृश्य रूप में व्यवस्थित करने हेतु
C) लेखन गति बढ़ाने हेतु D) अनुशासन हेतु - NCF-2005 के अनुसार समाज विज्ञान में प्रमुख बल है—
A) तथ्यों का यांत्रिक रटना
B) ज्ञान को जीवन/स्थानीय सन्दर्भों से जोड़ना
C) केवल परीक्षाफल पर ध्यान
D) विवादित मुद्दों से बचना - RTE-2009 के अनुसार स्कूल प्रबंध समिति (SMC) में अभिभावकों का न्यूनतम प्रतिनिधित्व होता है—
A) 33% B) 50% C) 66% D) 75% - TLM (शिक्षण-अधिगम सामग्री) का सर्वश्रेष्ठ उपयोग है—
A) कक्षा सजाने हेतु B) हस्तगत, सन्दर्भित व सक्रिय अधिगम सक्षम करना
C) केवल परीक्षा के समय D) केवल शिक्षक के लिए
खंड H: सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) (प्र. 141–150)
- शॉर्टकट Ctrl + P का उपयोग होता है—
A) सेव B) प्रिंट C) पेस्ट D) प्ले - शॉर्टकट Ctrl + Z का उपयोग होता है—
A) रीडू B) अनडू C) ज़ूम D) क्लोज - ‘टू-फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन (2FA)’ क्या है?
A) दो ईमेल खाते बनाना B) पासवर्ड के साथ दूसरा सत्यापन स्तर (OTP/ऐप)
C) पासवर्ड लिखकर रखना D) ऑटो-फिल - ‘https’ में ‘s’ का अर्थ है—
A) simple B) secure (SSL/TLS एन्क्रिप्शन) C) server D) static - भारत सरकार का MOOC प्लेटफ़ॉर्म है—
A) DIKSHA B) SWAYAM C) NPTEL-TV D) UMANG - DIKSHA पोर्टल मुख्यतः किसके लिए है?
A) उच्च न्यायालय मामलों के लिए B) स्कूल शिक्षा हेतु डिजिटल सामग्री/प्रशिक्षण
C) बैंकिंग सेवाएँ D) वैक्सीन बुकिंग - निम्न में से ओपन-सोर्स ऑफिस सूट है—
A) MS Office B) WPS Office C) LibreOffice D) iWork - स्प्रेडशीट में $A$1 का अर्थ है—
A) सापेक्ष संदर्भ B) मिश्रित संदर्भ C) निरपेक्ष (Absolute) सेल संदर्भ D) रेंज संदर्भ - ईमेल में BCC का प्रयोग किया जाता है—
A) सभी को उत्तर देने हेतु B) छुपी प्रतिलिपि—अन्य प्राप्तकर्ताओं को पता न चले
C) बड़े अटैचमेंट के लिए D) प्राथमिकता चिन्हित करने हेतु - 1 GB के बराबर होता है—
A) 1000 MB B) 1024 MB C) 100 MB D) 1204 MB
उत्तर कुंजी
- खंड A (1–40):
- A, 2) B, 3) B, 4) A, 5) A, 6) C, 7) B, 8) A, 9) A, 10) D, 11) A, 12) B, 13) A, 14) A, 15) A, 16) A, 17) A, 18) A, 19) B, 20) B, 21) A, 22) A, 23) A, 24) A, 25) A, 26) A, 27) B, 28) A, 29) A, 30) A, 31) B, 32) A, 33) A, 34) C, 35) A, 36) B, 37) A, 38) A, 39) C, 40) B
- खंड B (41–55):
- B, 42) A, 43) A, 44) B, 45) B, 46) C, 47) B, 48) B, 49) B, 50) B, 51) A, 52) B, 53) C, 54) B, 55) C
- खंड C (56–75):
- B, 57) C, 58) D, 59) B, 60) C, 61) B, 62) B, 63) A, 64) B, 65) C, 66) C, 67) C, 68) B, 69) A, 70) B, 71) A, 72) B, 73) B, 74) B, 75) C
- खंड D (76–95):
- B, 77) B, 78) B, 79) A, 80) B, 81) B, 82) C, 83) B, 84) C, 85) C, 86) B, 87) D, 88) B, 89) B, 90) A, 91) B, 92) B, 93) B, 94) C, 95) C
- खंड E (96–110):
- B, 97) B, 98) A, 99) C, 100) B, 101) C, 102) C, 103) B, 104) B, 105) C, 106) B, 107) B, 108) B, 109) C, 110) B
- खंड F (111–120):
- B, 112) B, 113) B, 114) C, 115) B, 116) B, 117) B, 118) B, 119) B, 120) A
- खंड G (121–140):
- A, 122) B, 123) B, 124) D, 125) B, 126) B, 127) B, 128) C, 129) B, 130) C, 131) B, 132) B, 133) B, 134) C, 135) B, 136) B, 137) B, 138) B, 139) D, 140) B
- खंड H (141–150):
- B, 142) B, 143) B, 144) B, 145) B, 146) B, 147) C, 148) C, 149) B, 150) B
also Read: Rajasthan REET Mains SST Syllabus 2026 राजस्थान 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती सामाजिक विज्ञान सिलेबस
1 thought on “Rajasthan REET Mains Level 2 SST Top Question Paper full, राजस्थान 3rd ग्रेड महत्वपूर्ण प्रश्न”