REET Level 2 Hindi Syllabus 2025

REET Level 2 Hindi Syllabus: Rajasthan REET Hindi language -I and Language -II Syllabus and exam pattern Provided in this post. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 के संबंध में हम आपको इस पोस्ट में हिंदी भाषा 1 और भाषा 2 का विस्तृत सिलेबस देने जा रहे हैं.

जैसा की रीड की विज्ञप्ति से विदित है हमें हिंदी के दो पेपर देखने को मिलेंगे रीड लेवल 2 परीक्षा में एक भाषा एक और भाषा दो. भी अभ्यर्थी राजस्थान रीट परीक्षा भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह पोस्ट अत्यंत जरूरी है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि जो भी अभ्यर्थी हिंदी भाषा को भाषा एक या भाषा दो के रूप में चुनते हैं उनको हिंदी की तैयारी करनी है.

इस पोस्ट में हम आपको हिंदी का विस्तृत सिलेबस तथा महत्वपूर्ण हिंदी की बुक्स के बारे में जानकारी देंगे. Reet level 2 hindi syllabus pdf download, Reet level 2 hindi syllabus 2022 pdf download, Reet level 2 hindi syllabus 2025, Reet level 2 hindi syllabus 2024.

Note: आपको बता दें जो अभ्यर्थी भाषा 1 में हिंदी को चुनेगा वह भाषा 2 में हिंदी को नहीं चुन सकता उसे भाषा दो में किसी और भाषा का चयन करना होता है.

REET Level 2 Hindi Syllabus

Rajasthan REET Level 2 Hindi Exam Pattern

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 के बारे में हिंदी के सिलेबस के एग्जाम पैटर्न के बारे में हम बता रहे हैं वैसे आप पार्ट 2 और पार्ट 3 में अन्य भाषाओं का चयन भी कर सकते है इस पोस्ट में हम आपको केवल हिंदी भाषा के बारे में बताएंगे और हिंदी भाषा का सिलेबस की जानकारी देंगे.

PartSubjectTotal no. of QuestionsTotal marks
Part IChild Development & Pedagogy3030
Part IILanguage I Hindi3030
Part IIILanguage II Hindi3030
Part IVSocial Science6060
Total150150

Rajasthan REET Level 2 Syllabus in Detailed

इस भाग में हम आपको रीट लेवल 2 परीक्षा का हिंदी का भाषा 1 और भाषा 2 का विस्तृत सिलेबस देंगे.

रीट लेवल 2 हिंदी भाषा -1 सिलेबस

Questions- 30 || Marks – 30

  • अपठित गद्यांश से व्याकरण संबंधी प्रश्न:
    • पर्यायवाची शब्द
    • विलोम शब्द
    • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
    • शब्दार्थ
    • शब्द शुद्धि
  • शब्द संरचना:
    • उपसर्ग और प्रत्यय
    • संधि और समास
    • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, और अव्यय
  • अपठित गद्यांश में आधारित प्रश्न:
    • रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना
    • वचन, काल, और लिंग ज्ञात करना
    • दिए गए शब्दों का वचन, काल और लिंग बदलना
  • वाक्य रचना:
    • वाक्य के अंग
    • वाक्य के प्रकार
    • पदबंध
  • शब्द प्रयोग:
    • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
    • विराम चिह्न
  • भाषा शिक्षण:
    • भाषा की शिक्षण विधि
    • भाषा शिक्षण के उपागम
    • भाषा दक्षता का विकास
  • भाषायी कौशलों का विकास:
    • सुनना, बोलना, पढ़ना, और लिखना
    • हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ
    • शिक्षण अधिगम सामग्री (पाठ्य पुस्तक, बहु-माध्यम, एवं अन्य संसाधन)
  • मूल्यांकन और परीक्षण:
    • भाषा शिक्षण में मूल्यांकन
    • उपलब्धि परीक्षण का निर्माण
    • समग्र एवं सतत् मूल्यांकन
    • उपचारात्मक शिक्षण

Also Read: REET LEVEL 2 Syllabus 2025 Hindi and English

रीट लेवल 2 हिंदी भाषा -2 सिलेबस

रीट लेवल 2 हिंदी भाषा -1 सिलेबस

Also Read: REET Level 2 SST Syllabus 2025