REET Level 1 Mains Syllabus 2026, राजस्थान थर्ड ग्रेड लेवल 1 सिलेबस

REET Level 1 Mains Syllabus 2026: जैसा कि आप सभी को विदित है राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की और जिन अभ्यर्थियों ने पात्रता परीक्षा पास कर ली है उनके लिए राजस्थान अध्यापक बनने के लिए मेंस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा किया जाएगा आपको बता दें राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का आयोजन 17 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 के बीच में किया जाएगा जिसका विस्तृत सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न हम इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं.

REET Level 1 Mains Syllabus 2026

Overview

Exam AuthorityRajasthan Service Selection Board Jaipur
Exam NameREET Mains Level 1 Exam
Exam Date17 Jan-21 Jan 2026
CategorySyllabus

REET Mains Level 1 Exam Pattern

  • रीट लेवल फर्स्ट परीक्षा 300 अंको की होगी रीट लेवल 1 मेंस परीक्षा 300 अंकों की होगी
  • इस परीक्षा में केवल एक प्रश्न पत्र होगा उसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा रीट लेवल वन मेंस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे जो कल 300 अंकों के होंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा
  • रीट मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई होगा
  • रीट मैंस परीक्षा में कुल समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और ओएमआर शीट आधारित होंगे

The Exam Pattern for Rajasthan Third Grade Teacher Level 1 Recruitment 2026 is given below-

क्रमांकविषयअंक
1राजस्थान संबंधी ज्ञान100
– राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान
– राजस्थानी भाषा
2राजस्थान का सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक परिदृश्य80
– राजस्थान का सामान्य ज्ञान
– शैक्षिक परिदृश्य
– निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE)
– सामयिक विषय
3विषय-वार ज्ञान (प्रत्येक विषय 10 अंक)50
– हिन्दी10
– अंग्रेज़ी10
– गणित10
– सामान्य विज्ञान10
– सामाजिक अध्ययन10
4शैक्षणिक रीति-विज्ञान (प्रत्येक विषय 8 अंक)40
– हिन्दी8
– अंग्रेज़ी8
– गणित8
– सामान्य विज्ञान8
– सामाजिक अध्ययन8
5शैक्षणिक मनोविज्ञान20
6सूचना तकनीकी (आई.टी.)10
कुल अंक300

REET Mains Level 1 Exam Syllabus Subject wise

राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2026 के लिए लेवल वन के अभ्यर्थियों के लिए इस पाठ में हम आपको संपूर्ण सिलेबस देने जा रहे हैं.

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा

Rajasthan Geography:-

  • राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप, मानसून तंत्र एवं जलवायु, अपवाह तंत्र- झीलें, नदियाँ, बांध
    राजस्थान की वन-संपदा, वन्य जीव-जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य, मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण, राजस्थान की प्रमुख फसलें, जनसंख्या, जनसंख्या घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात, राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र, धात्विक एवं अधात्विक खनिज, राजस्थान के ऊर्जा संसाधनः परम्परागत एवं गैर-परम्परागत, राजस्थान के पर्यटन स्थल, राजस्थान में यातायात के साधन

Rajasthan History and Culture:-

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ इत्यादि ।, राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि ।, राजस्थान की स्थापत्य कलाः किले, स्मारक इत्यादि ।, राजस्थान के मेले, त्योहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक नृत्य, राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत, राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत एवं लोक देवता, राजस्थान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल, राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व, राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण, राजस्थान की चित्रकलाएँ एवं हस्तशिल्प, 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन, प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण

Rajasthani Language:-

  • राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार
  • राजस्थानी संत साहित्य एवं लोक साहित्य

राजस्थान की सामान्य जानकारी, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं समसामयिक घटनाक्रम

Rajasthan GK:-

  • राजस्थान के प्रतीक चिह्न, राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ, राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र, राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल, राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ी, राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि।, राजस्थान के प्रमुख उद्योग ।, राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ ।

Educational Scenario:-

  • शिक्षण अधिगम के नवाचार ।
  • राज्य में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएँ एवं पुरस्कार।
  • विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ ।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में।

Right of Children to Free and Compulsory Education Act:-

  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 : प्रावधान एवं क्रियान्विति
  • राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011
  • राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश।

Current Affairs:-

  • राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ।
  • राज्य की अभिनव विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति
  • अन्य सम-सामयिक विषय।

स्कूल के विषय

Hindi:-

शब्द-भेद (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया-विशेषण), संधि, समास, शब्द-रूपांतरण, शब्द-शुद्धि, मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ।

English:-

Articles, Tense, Voice, Narration, Idioms & Proverbs, Phrasal Verbs, One Word Substitution.

Maths:-

  • पूर्ण संख्याएँ, अभाज्य और भाज्य संख्याएँ
  • भिन्न की अवधारणा एवं दशमलव संख्याएँ
  • गणितीय मूल संक्रियाएँ – जोड़, बाकी, गुणा, भाग
  • अभाज्य गुणनखण्ड, लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्तक
  • प्रतिशत, लाभ-हानि, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज
  • रेखा एवं कोण
  • समतलीय आकृतियों के परिमाप एवं क्षेत्रफल
  • ठोस आकृतियों (घन, घनाभ, बेलन, शंकु, गोले) का पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

GS Syllabus:-

  • अम्ल, क्षारक और लवण
  • तत्व, यौगिक एवं मिश्रण
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • गति
  • बल तथा गति के नियम
  • प्रकाश
  • कोशिकाः संरचना एवं प्रकार्य
  • जीवों में श्वसन एवं परिवहन
  • जन्तुओं में जनन

Social Studies:-

  • राजस्थान : एक परिचय
  • मुगल साम्राज्य
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप
  • भारत : प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीव व वन्य जीव संरक्षण
  • राजस्थान में कृषि
  • भारतीय संविधान
  • राजस्थान का संविधान निर्माण में योगदान
  • राजस्थान में लोक प्रशासन

शैक्षणिक पद्धति

Hindi:-

  • हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियाँ, भाषायी कौशल (सुनना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना) एवं भाषायी कौशलों का विकास, हिन्दी भाषा शिक्षण के उपागम, हिन्दी शिक्षण में चुनौतियाँ, हिन्दी शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री एवं उनका उपयोगहिन्दी शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

English:-

  • Principles of teaching English
  • Communicative English Language teaching
  • Methods of Teaching English
  • Difficulties in learning English(Role of home language multilingualism)
  • Methods of evaluation, Remedial Teaching

Maths:-

  • गणित विषय की शिक्षण विधियाँ, गणित शिक्षण के उपागम, गणित शिक्षण में चुनौतियाँ, गणित शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग, गणित शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

General Science:-

  • विज्ञान की शिक्षण विधियाँ, विज्ञान शिक्षण के उपागम, विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग, विज्ञान शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

Social Studies:-

  • सामाजिक अध्ययन की संकल्पना एवं प्रकृति, सामाजिक अध्ययन में शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री, सामाजिक अध्ययन में अध्यापन संबंधी समस्याएँ, प्रायोजना कार्य, सामाजिक अध्ययन में मूल्यांकन, निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

Educational Psychology

  • शैक्षिक मनोविज्ञान : अर्थ, क्षेत्र एवं कार्य
  • बाल विकास : अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • बाल विकास में वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
  • व्यक्तित्व : संकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन
  • बुद्धि : संकल्पना, विभिन्न बुद्धि सिद्धान्त एवं मापन
  • अधिगम का अर्थ एवं अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
  • अधिगम के विभिन्न सिद्धान्त
  • अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएँ
  • विविध अधिगमकर्ता के प्रकार : पिछड़े, विमंदित, प्रतिभाशाली, सर्जनशील, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी इत्यादि ।
  • अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ
  • अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव
  • समायोजन की संकल्पना, तरीकें एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका

Information Technology

  • सूचना प्रौद्योगिकी के आधार, सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (टूल्स), सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग, सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव

Official website: RSMSSB

Also Read: REET Answer Key

1 thought on “REET Level 1 Mains Syllabus 2026, राजस्थान थर्ड ग्रेड लेवल 1 सिलेबस”

Leave a Comment