REET Exam Update 24 Jan: 27 में 28 फरवरी को CBSE बोर्ड की परीक्षा होने से अभ्यर्थियों में असमंजस

REET Exam Update 24 Jan: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बहुत ही स्वर्णिम समय है उनकी तैयारी को एक अच्छी करने के लिए क्योंकि आज दिनांक 24 जनवरी है और परीक्षा को एक महीना ही शेष रहा है, और अभ्यर्थियों के मन में अभी से ही असमंजस पैदा हो रहे हैं कि 27 में 28 फरवरी 2025 को REET राजस्थान का पेपर होगा या नहीं होगा, क्योंकि 27 में 28 फरवरी 2025 को परीक्षाएं है अतः जिला प्रशासन को परीक्षा केंद्र बनाने में समस्या आ रही है.

आपको बता दे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार रीट के ऑनलाइन फॉर्म आने की संभावना 10 लाख की थी तथा वह 14 लाख से भी अधिक ऑनलाइन फॉर्म आ चुके हैं बोर्ड के पास, तथा पहले राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 50 थी जो अब घटकर 41 रह गई है तथा बोर्ड को ही परीक्षा केंद्र भी जिला मुख्यालय पर ही बने पड़ रहे हैं इसलिए कुछ समस्याएं हो रही है इन समस्याओं से अभ्यर्थियों को असमंजस नहीं पालना है. कीबोर्ड ने स्पष्ट किया है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 निर्धारित तिथि 27 में 28 फरवरी 2025 को कुल तीन पारियों में ही आयोजित होगी.

REET Exam Update 24 Jan

क्या CBSE की बोर्ड परीक्षाएं होने से टलेगी REET परीक्षा ?

इसका स्पष्ट जवाब है बिल्कुल भी नहीं, आपको बता दे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है तथा 27 फरवरी को उर्दू -ए, बंगाली, तमिल तथा मराठी, गुजराती, मणिपुरी, उर्दू कोर्स ब, की परीक्षाएं होनी है और 28 फरवरी को हिंदी ए तथा हिंदी बी के पेपर होने हैं ऐसे में अब केवल जिला प्रशासन के पास नॉन सीबीएसई स्कूल ही है जिनको वह परीक्षा केंद्र बना सकते हैं.

हम भी आपको स्पष्ट करना चाहते हैं कि अभी बोर्ड की तरफ से कोई भी ऐसा आदेश नहीं आया है की रीट की परीक्षाएं इससे प्रभावित होगी और अभ्यर्थियों को जरा भी असमंजस नहीं पालना चाहिए और अपनी तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए, बोर्ड बोर्ड ने कहा है कि रीट की परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर ही आयोजित होगी.

REET Exam Schedule

आपको बता दें कल ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने यह स्पष्ट किया है कि हम राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 की परीक्षा 27 में 28 फरवरी 2025 को कुल तीन पारियों में आयोजित करने वाले हैं और इन तीन पारियों में भी हम निम्न प्रकार से एग्जाम शेड्यूल करेंगे.

पहले दिन 27 फरवरी को पहली पारी का समय 10:00 बजे से 12:30 तक रहेगा जिसमें — दोनों लेवल लेवल एक और लेवल दो की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इसी दिन अगली पारी का समय 3:00 बजे से 5:30 बजे का रहेगा जिसमें लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा,
इसी प्रकार अगले दिन 28 फरवरी 2025 को पहली पारी में लेवल प्रथम की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और जिसका समय भी सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा.

Also Read: REET Admit Card Download for 2025 Exam

Official Website: BSER Rajasthan

1 thought on “REET Exam Update 24 Jan: 27 में 28 फरवरी को CBSE बोर्ड की परीक्षा होने से अभ्यर्थियों में असमंजस”

Leave a Comment