REET Certificate Download 2025: रीट प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

REET Certificate Download 2025: REET 2025 राजस्थान में होने वाली सबसे बड़ी 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एक पात्रता परीक्षा है,, जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के द्वारा किया जाता है। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को REET Certificate जारी किया जाता है, जो शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए अनिवार्य होता है।

जिन भी अभ्यर्थियों ने REET 2025 पात्रता परीक्षा में उपयुक्त स्कोर किया है वह अपना नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और इस सर्टिफिकेट में दिए गए स्थान पर जाकर भौतिक रूप से अपना सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं जिसकी वैधता आगामी 3 साल तक रहती है.

REET Certificate Download 2025

REET Certificate क्या है?

REET Certificate एक वैध दस्तावेज़ है, जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान , अजमेर के द्वारा जारी किया जाता है। यह प्रमाण पत्र यह दर्शाता है कि अभ्यर्थी ने REET परीक्षा उत्तीर्ण की है और वह शिक्षक भर्ती में भाग लेने के योग्य है।

  • REET लेवल 1 प्रमाण पत्र – प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5)
  • REET लेवल 2 प्रमाण पत्र – उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8)

Also Check: REET Mains Subjectwise Syllabus

REET Certificate Download 2025

  • सबसे पहले REET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://reet2024.co.in/
  • होम पेज पर “REET 2025 Certificate Download” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी Application ID / Roll Number और Date of Birth दर्ज करें।
  • Captcha भरकर “Submit” पर क्लिक करें।
  • आपका REET Certificate स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और सुरक्षित प्रिंट निकाल लें।
  • अब दिए गए सेंटर पर उपस्थित होकर अपना सर्टिफिकेट भौतिक रूप से प्राप्त करें.

REET Certificate महत्वपूर्ण जानकारी

  • REET Certificate की वैधता 3 साल तक रहती है।
  • अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए यह अनिवार्य है।
  • इसे हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें।

Leave a Comment