REET Mains Level 2 Hindi Grammar Important Questions Part1

REET Mains Level 2 Hindi Grammar Important Questions: Reet mains level 2 hindi grammar important questions pdf download, Reet mains level 2 hindi grammar important questions pdf, Reet mains level 2 hindi grammar important questions 2022, Reet mains level 2 hindi grammar important questions 2021, REET Level 2 Previous Year Paper PDF in Hindi, REET Mains 2023 Paper PDF download in Hindi, Sanskrit REET Level 2 Question Answer, REET Hindi Questions.

राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2026 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह पोस्ट भारती महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको हिंदी व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों की एक सीरीज देने जा रहे हैं जी इस सीरीज का यह पहला पार्ट है और इस वेबसाइट पर आपको राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2026 के बारे में सारा कंटेंट आपको विस्तृत रूप से मिलेगा.

REET Mains Level 2 Hindi Grammar Important Questions

Hindi Grammar Important Questions for Rajashan Teacher Bharti 2026

1. निम्नलिखित में से किस शब्द में तत्सम संज्ञा प्रयुक्त है?
a) पानी
b) जल
c) पाव
d) बूँद
उत्तर: b) जल

2. ‘उपवन’ शब्द का समास कौन-सा है?
a) कर्मधारय
b) द्वंद्व
c) तत्पुरुष
d) बहुव्रीहि
उत्तर: c) तत्पुरुष

3. निम्न में से लोट् लकार का उदाहरण है—
a) पढ़ेगा
b) पढ़े
c) पढ़ो
d) पढ़ना
उत्तर: c) पढ़ो

4. “राम ही तो सबसे श्रेष्ठ है” – इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
a) ही
b) तो
c) सबसे
d) श्रेष्ठ
उत्तर: a) ही

5. ‘किसके द्वारा पत्र लिखा गया’ वाक्य में वाच्य कौन-सा है?
a) कर्तृवाच्य
b) कर्मवाच्य
c) भाववाच्य
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b) कर्मवाच्य

6. “जल्दी बोलो” में ‘जल्दी’ कौन-सा शब्द है?
a) विशेषण
b) क्रियाविशेषण
c) संज्ञा
d) सर्वनाम
उत्तर: b) क्रियाविशेषण

7. ‘तृणजल’ शब्द किस अलंकार का उदाहरण है?
a) रूपक
b) यमक
c) श्लेष
d) उपमा
उत्तर: c) श्लेष

8. ‘निश्चय ही वह सफल होगा’ – यहाँ ‘निश्चय ही’ का प्रयोग किस प्रकार हुआ है?
a) क्रियाविशेषण
b) अव्यय
c) समुच्चयबोधक
d) संज्ञा
उत्तर: b) अव्यय

9. ‘पढ़ते-पढ़ते रात हो गई’ – इस वाक्य में कौन-सा क्रियापद प्रयोग है?
a) पूर्ण क्रिया
b) अपूर्ण क्रिया
c) संयुक्त क्रिया
d) धातु मूल
उत्तर: b) अपूर्ण क्रिया

10. निम्नलिखित में से कौन-सा अव्ययीभाव समास है?
a) उपकार
b) यथाशक्ति
c) वनराज
d) गंगाजल
उत्तर: b) यथाशक्ति

11. ‘सूर्य का उदय हुआ’ – वाक्य में ‘का’ किस विभक्ति का सूचक है?
a) अपादान
b) संबंध
c) करण
d) अधिकरण
उत्तर: b) संबंध

12. ‘लोहे से बना दरवाज़ा’ – यहाँ ‘से’ किस कारक को दर्शाता है?
a) करण
b) अपादान
c) अधिकरण
d) संबंध
उत्तर: a) करण

13. किस वाक्य में द्विगु समास का प्रयोग हुआ है?
a) पंचवटी
b) महात्मा
c) चक्रपाणि
d) गिरिधर
उत्तर: a) पंचवटी

Also Read: REET Mains Level 2 English Important Questions, Exam 2026

14. ‘सर्वत्र अंधकार छा गया’ – इसमें ‘सर्वत्र’ का पद कौन-सा है?
a) विशेषण
b) सर्वनाम
c) क्रियाविशेषण
d) संज्ञा
उत्तर: c) क्रियाविशेषण

15. ‘जो तेज़ है वही आगे बढ़ेगा’ – इस वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम है—
a) निजवाचक
b) निश्चयवाचक
c) सम्बन्धवाचक
d) अनिश्चितवाचक
उत्तर: c) सम्बन्धवाचक

16. निम्नलिखित में से भाववाच्य वाक्य कौन-सा है?
a) राम पत्र लिखता है।
b) पत्र लिखा गया।
c) अब सोया जाएगा।
d) गीता गाई गई।
उत्तर: c) अब सोया जाएगा।

17. ‘नृत्य करना’ – किस प्रकार की क्रिया है?
a) सकर्मक
b) अकर्मक
c) संप्रदान
d) संबंधसूचक
उत्तर: b) अकर्मक

18. ‘वह धीरे-धीरे चलता है’ – इसमें कौन-सा अलंकार है?
a) अनुप्रास
b) पुनरुक्ति-प्रयोग
c) उपमा
d) रूपक
उत्तर: b) पुनरुक्ति-प्रयोग

19. ‘निर्भय’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
a) य
b) अ
c) म
d) भ
उत्तर: b) अ

20. ‘राम ने सीता को अंगूठी दी’ – इस वाक्य में ‘सीता को’ कौन-सा कारक है?
a) संप्रदान कारक
b) कर्म कारक
c) करण कारक
d) अधिकरण कारक
उत्तर: a) संप्रदान कारक

FAQ for REET Mains Level 2 Hindi Grammar Important Questions

Q1. हिंदी व्याकरण में सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक कौन-कौन से हैं?

उत्तर:

  • संधि, समास
  • कारक और विभक्ति
  • वाच्य (कर्तृ, कर्म, भाव)
  • अलंकार, रस
  • सर्वनाम, विशेषण, क्रियाविशेषण
  • तत्सम-तद्भव शब्द
  • उपसर्ग और प्रत्यय

Q2. क्या REET में केवल परिभाषात्मक प्रश्न आते हैं या उदाहरण आधारित भी होते हैं?

उत्तर: REET में ज्यादातर उदाहरण-आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं, जैसे समास, कारक, अलंकार, वाच्य इत्यादि।

Q3. क्या REET Mains में पूछे जाने वाले हिंदी प्रश्न CBSE/NCERT लेवल के होते हैं?

उत्तर: हाँ, अधिकांश प्रश्न NCERT कक्षा 6 से 10 की पुस्तकों पर आधारित होते हैं, परन्तु स्तर थोड़ा उच्च (competitive exam level) होता है।

2 thoughts on “REET Mains Level 2 Hindi Grammar Important Questions Part1”

Leave a Comment