REET Certificate Validity: रीट प्रमाण पत्र कितने साल वैलिड रहेगा

REET Certificate Validity: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एक बार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पास करने के बाद आपको यह कितने वर्ष बाद देनी है या यह प्रमाण पत्र कितने साल तक वैलिड रहेगा.
इसके संबंध में हाल ही में बोर्ड ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके अनुसार रेट प्रमाण पत्र से संबंधित सभी शर्तें दी हुई थी.

REET Certificate Validity

रीट प्रमाण पत्र कितने साल के लिए वैलिड है ?

आपको बता दें रेट प्रमाण पत्र की अवधि पहले 3 वर्ष की थी जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन के माध्यम से बताया कि एक बार यदि किसी अभ्यर्थी ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पास कर ली तो उनको अब आजीवन यह परीक्षा नहीं देनी होगी यानी रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी लाइफटाइम हो चुकी है.

Also Check: REET 2024 OMR Sheet: रीट परीक्षा के लिए नमूना OMR शीट

अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पास करने के लिए कितने अंक चाहिए?

यदि आपके मन में प्रश्न है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट को पास करने के लिए किस कैटेगरी को कितने अंक चाहिए इसके संबंध में जानकारी सटीक रूप से नीचे दी गई है-

CategoryMarks (Non-TSP)Marks (TSP)
General / Unreserved6060
Scheduled Tribe (ST)5536
Scheduled Caste (SC), OBC, MBC, and EWS5555
Widows and abandoned women of
all categories, ex-servicemen
5050
Persons with Disabilities (PwD)4040
Sahariya Tribe3636

Official Website: BSER Rajasthan

Leave a Comment