REET Teacher Salary, Check Level 1 and Level 2 Teacher Salary

REET Teacher Salary: Rajasthan REET Teacher Salary for 2025. REET me Teacher ki salary kya hoti hai? जैसा कि आप सभी को पता है अभी हाल ही में रेट 2025 के ऑनलाइन फॉर्म 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक भरे जा रहे हैं जो भी अभ्यर्थी रेट 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही जरूरी है.

जो भी तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थी उनको यह रहता होगा कि उनकी आखिर सिलेक्शन के बाद सैलरी क्या होगी इस पोस्ट में हम राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक लेवल वन और लेवल 2 दोनों की सैलरी के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि लेवल वन और लेवल 2 अध्यापक कौन-कौन होते हैं.

Reet teacher salary per month, REET Level 2 Teacher salary, Reet teacher salary 2025, REET Level 1 Teacher Salary, Reet teacher salary 2021, REET 3rd Grade Teacher grade pay, REET Level 2 salary in Rajasthan after probation period, 3rd grade Teacher salary Level 1.

REET Teacher Salary

Overview for REET 2025 Examination

Organization NameBoard of Secondary Education Rajasthan
Post NameTeacher Grade 3rd
CategorySalary
Last Date of Form15 January 2025
Exam Date27 February 2025
Official WebsiteBSER Rajasthan

REET Teacher Level 1 Salary

जैसा कि आप सभी को पता है रीट लेवल 1 वाले थर्ड ग्रेड टीचर बनते हैं और वह कक्षा एक से कक्षा 5 तक पढ़ाते हैं, आपको बता दे रीट लेवल 1 की सैलरी का ग्रेड पे 3600 ग्रेड पे L-10 होता है जिसमें 2 साल का परिवीक्षा काल होता है.

2 साल तक प्रोबेशन पीरियड में रीट लेवल वन थर्ड ग्रेड अध्यापक को कल ₹ 23700 फिक्स अमाउंट मिलता है.
23700 में से GPF और RGHS की कटौती होती है. आपको बता दें 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में कोई भी महंगाई भत्ता और HRA नहीं मिलता है.

आपको बता दें राजस्थान थर्ड ग्रेड लेवल 1 टीचर का बेसिक पे 33800 होता है शुरू में और इसी के अनुसार प्रोबेशन के बाद सैलरी मिलना शुरू हो जाती है हाल के अनुसार राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर की सैलरी प्रोफेशन के बाद करीब ₹ 50,000+ हो जाती है.

Also Read: REET Level 1 Eligibility, रीट लेवल 1 योग्यता

REET Teacher Level 2 Salary 2025

जैसा कि आप सभी को विदित है लेवल 2 थर्ड ग्रेड टीचर राजस्थान में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक अध्यापन करवाते हैं उन्हें लेवल 2 के टीचर कहते हैं. लेवल 2 के अध्यापक की सैलरी का पे ग्रेड भी लेवल वन के समान ₹ 3600 पे ग्रेड L-10 होता है और आपको बता दें रीड लेवल 2 अध्यापक का परिवीक्षा या प्रोबेशन पीरियड 2 साल का होता है.

इस 2 साल में एक फिक्स अमाउंट ₹ 23700 मिलता है इसमें से GPF और RGHS की कटौती होती है आपको बता दें राजस्थान में प्रोबेशन पीरियड के दौरान कोई भी महंगाई भत्ता और HRA नहीं दिया जाता है परीक्षा कल के बाद समस्त बेनिफिट मिलने लगते हैं.

आपको बता दें राजस्थान थर्ड ग्रेड लेवल 2 टीचर का बेसिक पे 33800 होता है शुरू में और इसी के अनुसार प्रोबेशन के बाद सैलरी मिलना शुरू हो जाती है हाल के अनुसार राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर की सैलरी प्रोफेशन के बाद करीब ₹ 50,000+ हो जाती है.

Also Read: REET Passing Marks 2025 for Gen OBC SC ST

Grade Pay of Rajasthan Teachers

TeacherGrade PayLevelBasic Pay
Grade IRs. 4800/-1244300
Grade IIRs. 4200/-1137800
Grade IIIRs. 3600/-1033800

FAQ

What is The Grade of 3rd Grade Teacher in Rajasthan?

The Grade of Rajasthan 3rd Grade Teacher is 3600 or L-10

What is The Salary of Level 1 Teacher in Rajasthan?

The Salary of Level 1 Teacher in Rajasthan During Probation Period is Rs. 23,700

Leave a Comment