REET Science Questions TOP 30

REET Science Questions: राजस्थान रीट लेवल 1 और लेवल 2 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह करना चाहते हैं, इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के टॉप 30 क्वेश्चंस देंगे जिससे आप अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं और अपनी तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं यह प्रश्न आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है यदि आप इस तरह के और भी प्रश्न चाहते हैं तो हमें मैसेज करें टेलीग्राम पर.

Reet science questions pdf, Reet science questions and answers, Reet science questions and answers pdf, Reet science questions 2022, REET Question Paper PDF, REET Level 2 Paper PDF download, REET Old Paper Level 2 with Answer Key, REET Old Paper with Answer Key.

REET Science Questions

Rajasthan REET TOP 30 Questions

प्रश्न 1: सूर्य की ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
a) दहन
b) परमाणु संलयन
c) परमाणु विखंडन
d) रासायनिक प्रतिक्रिया
उत्तर: b) परमाणु संलयन

प्रश्न 2: पृथ्वी के वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सी गैस पाई जाती है?
a) ऑक्सीजन
b) नाइट्रोजन
c) कार्बन डाइऑक्साइड
d) हाइड्रोजन
उत्तर: b) नाइट्रोजन

प्रश्न 3: प्रकाश वर्ष किसका माप है?
a) समय
b) दूरी
c) प्रकाश की तीव्रता
d) ऊर्जा
उत्तर: b) दूरी

प्रश्न 4: रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन कौन करता है?
a) प्लेटलेट्स
b) श्वेत रक्त कोशिकाएं
c) हीमोग्लोबिन
d) प्लाज्मा
उत्तर: c) हीमोग्लोबिन

प्रश्न 5: न्यूटन का तीसरा नियम क्या कहता है?
a) हर क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।
b) बल = द्रव्यमान × त्वरण
c) वस्तु विराम में रहती है जब तक उस पर बल न लगाया जाए।
d) ऊर्जा का संरक्षण होता है।
उत्तर: a) हर क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।

प्रश्न 6: मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन-सी है?
a) फीमर
b) ह्यूमरस
c) टिबिया
d) फिबुला
उत्तर: a) फीमर

प्रश्न 7: जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
a) CO2
b) H2O
c) NaCl
d) H2SO4
उत्तर: b) H2O

प्रश्न 8: निम्न में से कौन एक गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है?
a) पवन ऊर्जा
b) सौर ऊर्जा
c) कोयला
d) जल ऊर्जा
उत्तर: c) कोयला

प्रश्न 9: पत्तियों का हरा रंग किसके कारण होता है?
a) क्लोरोफिल
b) कैरोटीन
c) जैन्थोफिल
d) फ्लेवोनोइड्स
उत्तर: a) क्लोरोफिल

प्रश्न 10: डीएनए का पूरा नाम क्या है?
a) डाईन्यूक्लियोटाइड एसिड
b) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड
c) डिनाइट्रोजन एसिड
d) डाइऑक्साइड न्यूक्लिक एसिड
उत्तर: b) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड

प्रश्न 11: आवर्त सारणी के अनुसार सबसे हल्का तत्व कौन-सा है?
a) हाइड्रोजन
b) हीलियम
c) ऑक्सीजन
d) लिथियम
उत्तर: a) हाइड्रोजन

प्रश्न 12: मनुष्य में लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?
a) 10 दिन
b) 20 दिन
c) 120 दिन
d) 200 दिन
उत्तर: c) 120 दिन

प्रश्न 13: ध्वनि की गति सबसे अधिक किसमें होती है?
a) ठोस
b) द्रव
c) गैस
d) निर्वात
उत्तर: a) ठोस

प्रश्न 14: प्रकाश का अपवर्तन किसके कारण होता है?
a) प्रकाश की परावर्तन क्षमता
b) माध्यम के घनत्व में परिवर्तन
c) दाब में परिवर्तन
d) तापमान में परिवर्तन
उत्तर: b) माध्यम के घनत्व में परिवर्तन

प्रश्न 15: दूध को दही में बदलने के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया कौन-सा है?
a) ई. कोलाई
b) लैक्टोबैसिलस
c) स्टैफिलोकोकस
d) साल्मोनेला
उत्तर: b) लैक्टोबैसिलस

Science Important Questions for REET 2025

प्रश्न 16: विद्युत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?
a) तांबा
b) एल्युमिनियम
c) टंगस्टन
d) लोहा
उत्तर: c) टंगस्टन

प्रश्न 17: जल का क्वथनांक समुद्र तल पर कितना होता है?
a) 50°C
b) 100°C
c) 150°C
d) 200°C
उत्तर: b) 100°C

प्रश्न 18: मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन-सा है?
a) सेरेब्रम
b) सेरिबेलम
c) मेडुला
d) थैलेमस
उत्तर: a) सेरेब्रम

प्रश्न 19: किस ग्रह को “लाल ग्रह” कहा जाता है?
a) पृथ्वी
b) मंगल
c) शुक्र
d) बृहस्पति
उत्तर: b) मंगल

प्रश्न 20: ओजोन परत मुख्य रूप से किस हानिकारक विकिरण से बचाती है?
a) गामा किरणें
b) एक्स किरणें
c) पराबैंगनी किरणें
d) इंफ्रारेड किरणें
उत्तर: c) पराबैंगनी किरणें

प्रश्न 21: पाचन तंत्र में भोजन का अधिकतर अवशोषण कहां होता है?
a) अमाशय
b) यकृत
c) छोटी आंत
d) बड़ी आंत
उत्तर: c) छोटी आंत

प्रश्न 22: हड्डियों और दांतों में मुख्य खनिज कौन-सा होता है?
a) कैल्शियम
b) सोडियम
c) पोटेशियम
d) मैग्नीशियम
उत्तर: a) कैल्शियम

प्रश्न 23: कोशिका का ऊर्जा केंद्र किसे कहा जाता है?
a) लाइसोसोम
b) माइटोकॉन्ड्रिया
c) गॉल्जी बॉडी
d) राइबोसोम
उत्तर: b) माइटोकॉन्ड्रिया

प्रश्न 24: प्रकाश का वेग कितना होता है?
a) 3 × 10^6 मीटर/सेकंड
b) 3 × 10^8 मीटर/सेकंड
c) 3 × 10^10 मीटर/सेकंड
d) 3 × 10^12 मीटर/सेकंड
उत्तर: b) 3 × 10^8 मीटर/सेकंड

प्रश्न 25: जंतु कोशिका में कौन-सा अंगक अनुपस्थित होता है?
a) माइटोकॉन्ड्रिया
b) गॉल्जी बॉडी
c) क्लोरोप्लास्ट
d) राइबोसोम
उत्तर: c) क्लोरोप्लास्ट

प्रश्न 26: मनुष्य के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
a) 2
b) 3
c) 4
d) 5
उत्तर: c) 4

प्रश्न 27: वायुमंडल का सबसे निचला स्तर कौन-सा है?
a) ट्रोपोस्फीयर
b) स्ट्रेटोस्फीयर
c) मेसोस्फीयर
d) थर्मोस्फीयर
उत्तर: a) ट्रोपोस्फीयर

प्रश्न 28: विद्युत धारा का SI मात्रक क्या है?
a) वोल्ट
b) वाट
c) एम्पीयर
d) ओम
उत्तर: c) एम्पीयर

प्रश्न 29: कौन-सा अम्ल चींटी के डंक में पाया जाता है?
a) सिट्रिक अम्ल
b) फॉर्मिक अम्ल
c) लैक्टिक अम्ल
d) एसिटिक अम्ल
उत्तर: b) फॉर्मिक अम्ल

प्रश्न 30: पानी में ऑक्सीजन की घुलनशीलता बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है?
a) पानी को गर्म करना
b) पानी को ठंडा करना
c) उसमें नमक मिलाना
d) उसमें चीनी मिलाना
उत्तर: b) पानी को ठंडा करना

Also Read: REET Level 2 Science Math Syllabus 2025, Exam Pattern

Leave a Comment