REET Mains Level 1 2026 के लिए 90 दिनों की Strategy | पक्की तैयारी से पक्का Selection

REET Mains Level 1 Exam 2026 90 Days Strategy: REET Mains Level 1 Exam 2026 राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है प्राथमिक शिक्षक (Level 1 – कक्षा 1 से 5 तक) बनने का। परीक्षा तिथि 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच प्रस्तावित है। अब आपके पास लगभग 90 दिन बचे हैं, जो इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।

इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे –

  • परीक्षा पैटर्न,
  • सिलेबस का विश्लेषण,
  • 90 दिनों की स्टडी प्लानिंग,
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के उपयोग की रणनीति।
REET Mains Level 1 Exam 2026 90 Days Strategy

REET Mains Level 1 Exam Pattern 2026

REET Mains परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, और कुल 150 अंक का पेपर होता है।
समय सीमा – 2 घंटे 30 मिनट

विषयप्रश्नअंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development
& Pedagogy)
3030
भाषा – I (हिंदी)3030
भाषा – II (अंग्रेजी/संस्कृत)3030
गणित (Maths)3030
पर्यावरण अध्ययन (EVS)3030
कुल150150

REET Mains Level 1 Short Syllabus

  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – अधिगम के सिद्धांत, प्रेरणा, शिक्षण विधियाँ, समावेशी शिक्षा आदि।
  2. भाषा-I (हिंदी) – व्याकरण, गद्यांश, कविता, भाषा कौशल, शिक्षण विधियाँ।
  3. भाषा-II (अंग्रेजी/संस्कृत) – comprehension, grammar, pedagogy of language learning।
  4. गणित – संख्याएँ, मापन, ज्यामिति, शिक्षण विधियाँ, दैनिक जीवन आधारित प्रश्न।
  5. EVS (पर्यावरण अध्ययन) – सामाजिक, भौगोलिक और वैज्ञानिक अवधारणाएँ, शिक्षण पद्धति।

90 दिनों की तैयारी रणनीति

इस पोस्ट में हमने आपको रीट लेवल वन की तैयारी करने के लिए 90 दोनों को 3 फेज में बनता है 30 दिन के तीन फेज है जिससे आप अपनी तैयारी को आसान और परीक्षा को पास करने लायक बना सकते हैं.

Phase 1: Strong Foundation (Day 1 – Day 30)

फर्स्ट पेज में हमने आपको बताया है कि जो भी रीट लेवल वन का सिलेबस है उसकी संपूर्ण तरीके से जानना और अपने जितने भी बेसिक है वह क्लियर करना.

  • दिन के अनुसार 6 घंटे पढ़ाई का Target रखें।
  • बाल विकास, हिंदी और गणित पर अधिक ध्यान दें।
  • NCERT कक्षा 1–5 की किताबें रिवाइज करें।
  • विषयवार शॉर्ट नोट्स बनाना शुरू करें।
  • हर सप्ताह एक मिनी टेस्ट दें, विषयवार ।

दिनचर्या: यह दिनचर्या हमने सामान्य विद्यार्थी के लिए बनाया आप अपने लिए अपने अनुसार अपनी दिनचर्या को बना सकते हैं कोई बाध्यता नहीं है.

समयकार्य
सुबह 6–8बाल विकास
10–12गणित
2–3हिंदी
4–6EVS
रात 9–10Revision

Phase 2: Practice & Concept Clear (Day 31 – Day 60)

इस phase में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी तैयारी को और भी अच्छी कर सकते हैं जिसमें हम प्रैक्टिस और सिलेबस को रिवाइज करने की सलाह देंगे जो निम्न प्रकार है-

  • प्रत्येक विषय से पिछले 5 सालों के प्रश्न हल करें।
  • हर दिन एक Full-Length Mock Test या Sectional Test दें।
  • गलतियों की नोटबुक बनाएं और उसे हर हफ्ते revise करें।
  • कठिन विषय जैसे गणित और बाल विकास पर फोकस बढ़ाएं।

Note:
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों से प्रश्नों का ट्रेंड समझें।
REET 2023 और 2024 के पेपर जरूर हल करें।

Phase 3: Revision & Mock Test (Day 61 – Day 90)

इस भाग में हम आपको बताएंगे कि आपने अब 60 दिनों की तैयारी अपनी पूरी कर ली है अब 61 से 90 दिन के बीच में आपको किस प्रकार से अपनी तैयारी करनी है और समय का मैनेजमेंट भी साथ-साथ करना है जिससे आपको परीक्षा देने में आसानी हो.

  • अब नया कुछ भी न पढ़ें। केवल Revision और Mock Practice करें।
  • रोज एक पेपर हल करें — समयबद्ध तरीके से।
  • कमजोर क्षेत्रों की Targeted Revision करें।
  • अपनी गलतियों को सुधारें और Exam pattern के अनुरूप अभ्यास करें।

पिछले वर्ष के पेपर का उपयोग कैसे करें?

  1. प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर को समझें।
  2. हर पेपर का विश्लेषण करें कि किन टॉपिक्स से अधिक प्रश्न आए।
  3. बार-बार दोहराए जाने वाले विषयों को “High Priority List” में रखें।

Also Read: REET के पुराने पेपर pdf

REET Mains Level 1 2026 में सफलता के लिए विशेष सुझाव-

रीट लेवल 1 मेंस 2026 के बारे में हम आपको यह निम्नलिखित सुझाव दे रहे हैं यह सभी सुझाव हमारे हैं आपको मानना या नहीं मानना वह आपकी मर्जी है और हम किसी को भी बाध्य नहीं कर रहे हैं कि वह हमारे सुझाव ही मन हम केवल आपकी सहायता कर सकते हैं, बाध्य नहीं.

1. Smart Study करें, Hard Study नहीं – महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें।
2. Pedagogy को रोजाना पढ़ें – ये सबसे scoring और tricky भाग होता है।
3. NCERT बेस्ड तैयारी करें – खासकर EVS और गणित के लिए।
4. Mock Test नियमित दें – समय प्रबंधन का अभ्यास करें।
5. पॉजिटिव माइंडसेट रखें – आत्मविश्वास सबसे बड़ा हथियार है।

FAQ

Q1. REET Mains Level 1 Exam 2026 कब होगा?

A. REET Mains Level 1 परीक्षा की तिथियाँ 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित हैं।

Q2. REET Mains Level 1 परीक्षा में कुल कितने प्रश्न होते हैं?

A. इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, और निगेटिव मार्किंग नहीं होती।

Q. 3. REET Mains Level 1 का सिलेबस किन विषयों पर आधारित है?

A. सिलेबस में पाँच मुख्य विषय शामिल हैं —

  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
  2. भाषा-1 (हिंदी)
  3. भाषा-2 (अंग्रेजी/संस्कृत)
  4. गणित
  5. पर्यावरण अध्ययन (EVS)

Q4. 90 दिनों में REET Mains Level 1 की तैयारी कैसे करें?

तैयारी को तीन चरणों में बाँटें —

  • पहले 30 दिन बेसिक और सिलेबस कवर करने के लिए,
  • अगले 30 दिन प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट के लिए,
  • अंतिम 30 दिन रिवीजन और टाइम मैनेजमेंट के लिए।

Q5. REET Mains Level 1 में सबसे scoring विषय कौन-से हैं?

A. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा-1 (हिंदी) और गणित सबसे scoring सेक्शन माने जाते हैं, यदि इनकी अवधारणाएँ स्पष्ट हों।

Leave a Comment