REET Level 1 Eligibility, रीट लेवल 1 योग्यता

REET Level 1 Eligibility: राजस्थान रीट लेवल 1 2025 के लिए योग्यता की जानकारी इस पोस्ट में हम आपको देने जा रहे हैं, रीट लेवल 1 के लिए योग्यता क्या होगी? रीट लेवल एक परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या होगी? रीट लेवल 1 का परीक्षा फॉर्म हम कब तक भर सकते हैं? राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन क्या-क्या होगी? Reet level 1 eligibility for female, Reet level 1 eligibility age, REET Level 1 Eligibility in Hindi, REET Level 2 eligibility, Reet level 1 eligibility 2024, Reet level 1 eligibility for obc, REET Level 1 Syllabus, REET Qualification in Hindi.

REET Level 1 Eligibility

Rajasthan REET Level 1 Qualification

राजस्थान रीट परीक्षा 2025 के लिए लेवल 1 (कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापक) के लिए योग्यता क्या होगी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी, जो निम्न प्रकार दी गई है-

REET Level 1 (कक्षा 1 से 5) न्यूनतम योग्यता

  • उच्च माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण, और
  • 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed अगर रूठ ले मैं इतने या पोस्ट लिख दूं लिख) उत्तीर्ण या अध्ययनरत।
    (Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in a 2-year Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)).

OR

  • उच्च माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण, और
  • 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के 2002 के विनियमों के अनुसार प्राप्त।
    (Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed 2-year Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) in accordance with NCTE Regulations, 2002).

OR

  • उच्च माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण, और
  • 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) उत्तीर्ण या अध्ययनरत।
    (Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in a 4-year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed)).

OR

  • उच्च माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण, और
  • 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) उत्तीर्ण या अध्ययनरत।
    (Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in a 2-year Diploma in Education (Special Education)).

OR

  • स्नातक (Graduation), और
  • 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) उत्तीर्ण या अध्ययनरत।
    (Graduation and passed or appearing in a 2-year Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)).

Also Read: Age Limit for REET 2025, रीट परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या होगी?

Note:

  • राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) या इसी प्रकार की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से D.El.Ed. (ODL) प्राप्त उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे, यदि इसे NCTE या राज्य सरकार द्वारा सामान्य D.El.Ed. के समकक्ष माना गया हो।
    (Candidates with D.El.Ed. (ODL) qualification from NIOS or similar recognized institutions are eligible if considered equivalent to general D.El.Ed. by NCTE or state government).
  • विशेष शिक्षा (Special Education) के लिए डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों का डिप्लोमा पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
    (Candidates with special education qualifications, such as a Diploma in Education (Special Education), must be recognized by the Rehabilitation Council of India (RCI)).

इस पोस्ट में हमने आपको रीट लेवल 1 कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले अध्यापकों के लिए योग्यता ऊपर दे दी गई है जिसको आप ध्यान पूर्वक पढ़ के और अपनी योग्यता अनुसार ही फॉर्म को अप्लाई करें आपको बता दें reet 2025 के फॉर्म की लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 रखी गई है अतः अभ्यर्थी जो यह योग्यता रखते हैं वह जल्दी से जल्दी अपना फॉर्म भर दें.

Also Read: REET LEVEL 1 Syllabus 2025 In Hindi

2 thoughts on “REET Level 1 Eligibility, रीट लेवल 1 योग्यता”

Leave a Comment