REET SST Important Questions

REET SST Important Questions: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है इस पोस्ट में हम आपको स्ट या जनरल नॉलेज से संबंधित कल 30 प्रश्न बताने जा रहे हैं यह 30 प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है उनकी तैयारी अभ्यर्थी को करनी चाहिए तथा अपने परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी तैयारी को जांच भी सकते हैं.

आपको बता दे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 का आयोजन 27 में 28 फरवरी 2025 को किया जाना है,
रीट 2025 के आवेदन फार्म 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक भरे गए थे तथा रीट परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को आने की संभावना है.

REET SST Important Questions

Rajasthan REET SST Top 30 Questions

यहां REET 2025 परीक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान (SST) विषय पर 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) दिए गए हैं। ये प्रश्न इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषयों से संबंधित है-

इतिहास

REET SST Important Questions for History Subject is given below-

  1. निम्नलिखित में से कौन सी धातु मनुष्य द्वारा सबसे पहले उपयोग की गई थी?
    a) लोहा
    b) तांबा
    c) कांस्य
    d) सोना
    उत्तर: b) तांबा
  2. सिंधु घाटी सभ्यता अपने सुनियोजित के लिए जानी जाती है:
    a) मंदिर
    b) शहर
    c) महल
    d) किले
    उत्तर: b) शहर
  3. मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
    a) अशोक
    b) चंद्रगुप्त मौर्य
    c) बिंदुसार
    d) समुद्रगुप्त
    उत्तर: b) चंद्रगुप्त मौर्य
  4. प्लासी का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था?
    a) 1757
    b) 1764
    c) 1857
    d) 1947
    उत्तर: a) 1757
  5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं?
    a) सरोजिनी नायडू
    b) एनी बेसेंट
    c) इंदिरा गांधी
    d) विजयलक्ष्मी पंडित
    उत्तर: b) एनी बेसेंट
  6. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था?
    a) 1942
    b) 1930
    c) 1920
    d) 1947
    उत्तर: a) 1942
  7. “द डिस्कवरी ऑफ इंडिया” पुस्तक किसने लिखी थी?
    a) महात्मा गांधी
    b) जवाहरलाल नेहरू
    c) रबींद्रनाथ टैगोर
    d) सुभाष चंद्र बोस
    उत्तर: b) जवाहरलाल नेहरू
  8. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय वर्तमान में किस राज्य में स्थित है?
    a) बिहार
    b) उत्तर प्रदेश
    c) गुजरात
    d) तमिलनाडु
    उत्तर: a) बिहार
  9. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?
    a) लॉर्ड माउंटबेटन
    b) सी. राजगोपालाचारी
    c) जवाहरलाल नेहरू
    d) राजेंद्र प्रसाद
    उत्तर: a) लॉर्ड माउंटबेटन
  10. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस दशक में हुई थी?
    a) 1920 के दशक
    b) 1930 के दशक
    c) 1940 के दशक
    d) 1950 के दशक
    उत्तर: a) 1920 के दशक

भूगोल

REET SST Important Questions for Geography Subject is given Below-

  1. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
    a) गंगा
    b) यमुना
    c) ब्रह्मपुत्र
    d) गोदावरी
    उत्तर: a) गंगा
  2. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
    a) 6
    b) 8
    c) 10
    d) 12
    उत्तर: b) 8
  3. किस राज्य को “पांच नदियों की भूमि” कहा जाता है?
    a) पंजाब
    b) हरियाणा
    c) उत्तर प्रदेश
    d) राजस्थान
    उत्तर: a) पंजाब
  4. दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा किन नदियों द्वारा बनता है?
    a) गंगा और ब्रह्मपुत्र
    b) गोदावरी और कृष्णा
    c) सिंधु और झेलम
    d) नर्मदा और तापी
    उत्तर: a) गंगा और ब्रह्मपुत्र
  5. भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कौन सा है?
    a) इंदिरा पॉइंट
    b) कन्याकुमारी
    c) रामेश्वरम
    d) तिरुवनंतपुरम
    उत्तर: a) इंदिरा पॉइंट
  6. किस राज्य में भारत की सबसे लंबी तटरेखा है?
    a) गुजरात
    b) तमिलनाडु
    c) आंध्र प्रदेश
    d) महाराष्ट्र
    उत्तर: a) गुजरात
  7. थार मरुस्थल मुख्य रूप से किस राज्य में स्थित है?
    a) राजस्थान
    b) गुजरात
    c) हरियाणा
    d) पंजाब
    उत्तर: a) राजस्थान
  8. भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
    a) माउंट एवरेस्ट
    b) कंचनजंगा
    c) नंदा देवी
    d) अन्नपूर्णा
    उत्तर: b) कंचनजंगा
  9. किस नदी को “दक्षिण की गंगा” कहा जाता है?
    a) गोदावरी
    b) कृष्णा
    c) कावेरी
    d) महानदी
    उत्तर: a) गोदावरी
  10. पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करता है?
    a) श्रीलंका
    b) मालदीव
    c) बांग्लादेश
    d) म्यांमार
    उत्तर: a) श्रीलंका

पोलिटी (Political Science)

  1. भारतीय संविधान के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
    a) महात्मा गांधी
    b) जवाहरलाल नेहरू
    c) बी.आर. अंबेडकर
    d) सरदार पटेल
    उत्तर: c) बी.आर. अंबेडकर
  2. भारतीय संविधान द्वारा कितने मौलिक अधिकारों की गारंटी दी गई है?
    a) 5
    b) 6
    c) 7
    d) 8
    उत्तर: b) 6
  3. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है?
    a) संसद
    b) विधानसभा
    c) निर्वाचक मंडल
    d) जनता
    उत्तर: c) निर्वाचक मंडल
  4. भारत का संविधान कब लागू हुआ था?
    a) 26 जनवरी 1947
    b) 26 जनवरी 1950
    c) 15 अगस्त 1947
    d) 26 नवंबर 1949
    उत्तर: b) 26 जनवरी 1950
  5. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
    a) 4 वर्ष
    b) 5 वर्ष
    c) 6 वर्ष
    d) 7 वर्ष
    उत्तर: b) 5 वर्ष

Also Check: REET Syllabus

अर्थशास्त्र

  1. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना किस संगठन द्वारा की जाती है?
    a) RBI
    b) NITI Aayog
    c) CSO
    d) SEBI
    उत्तर: c) CSO
  2. भारत में हरित क्रांति किस फसल से संबंधित थी?
    a) गेहूं
    b) चावल
    c) गन्ना
    d) कपास
    उत्तर: a) गेहूं
  3. भारत में वित्तीय वर्ष कब से कब तक होता है?
    a) जनवरी से दिसंबर
    b) अप्रैल से मार्च
    c) जुलाई से जून
    d) अक्टूबर से सितंबर
    उत्तर: b) अप्रैल से मार्च
  4. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
    a) उत्तर प्रदेश
    b) महाराष्ट्र
    c) बिहार
    d) पश्चिम बंगाल
    उत्तर: a) उत्तर प्रदेश
  5. भारत में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की गणना किसके द्वारा की जाती है?
    a) NITI Aayog
    b) RBI
    c) CSO
    d) योजना आयोग
    उत्तर: a) NITI Aayog

Official Website: BSER Rajasthan

1 thought on “REET SST Important Questions”

Leave a Comment