REET Polity Important Questions: राजस्थान रीट परीक्षा अध्ययन के लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण है इस पोस्ट में हम राजस्थान के रीट परीक्षा के लिए भारत का संवैधानिक विकास से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में शामिल करने जा रहे हैं जो भी अभ्यर्थी रीड की तैयारी कर रहे हैं और जो लेवल 2 में भाग 3 का चुनाव में सामाजिक अध्ययन का चुनाव करते हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ कर उनको सॉल्व करने की कोशिश करें.
![REET Polity Important Questions](https://reet2025.in/wp-content/uploads/2025/01/REET-Polity-Important-Questions-1024x536.webp)
Rajasthan REET Polity Important Questions
राजस्थान रीट परीक्षा 2025 इस पोस्ट में भारत का संवैधानिक विकास से संबंधित प्रश्न निम्न प्रकार हैं-
1. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित हुई थी?
a) 26 जनवरी 1947
b) 9 दिसंबर 1946
c) 15 अगस्त 1947
d) 26 नवंबर 1949
उत्तर: b) 9 दिसंबर 1946
2. भारत का पहला कानून आयोग किसके शासनकाल में स्थापित हुआ था?
a) लॉर्ड कार्नवालिस
b) लॉर्ड डलहौज़ी
c) लॉर्ड मेकाले
d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
उत्तर: c) लॉर्ड मेकाले
3. भारतीय संविधान को किस देश के संविधान से मौलिक अधिकारों की अवधारणा ली गई?
a) ब्रिटेन
b) अमेरिका
c) ऑस्ट्रेलिया
d) फ्रांस
उत्तर: b) अमेरिका
4. भारतीय संविधान का अंतिम प्रारूप किस दिन तैयार हुआ?
a) 15 अगस्त 1947
b) 26 नवंबर 1949
c) 26 जनवरी 1950
d) 9 दिसंबर 1946
उत्तर: b) 26 नवंबर 1949
5. संविधान सभा की प्रारूप समिति (Drafting Committee) के अध्यक्ष कौन थे?
a) जवाहरलाल नेहरू
b) डॉ. भीमराव अंबेडकर
c) राजेंद्र प्रसाद
d) महात्मा गांधी
उत्तर: b) डॉ. भीमराव अंबेडकर
6. भारत के संविधान को कब लागू किया गया?
a) 15 अगस्त 1947
b) 26 जनवरी 1950
c) 26 नवंबर 1949
d) 9 दिसंबर 1946
उत्तर: b) 26 जनवरी 1950
7. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है?
a) अनुच्छेद 19
b) अनुच्छेद 21
c) अनुच्छेद 25
d) अनुच्छेद 32
उत्तर: c) अनुच्छेद 25
8. किस अधिनियम ने भारत में पहली बार द्वैध शासन प्रणाली (Diarchy) की शुरुआत की?
a) 1858 का अधिनियम
b) 1909 का अधिनियम
c) 1919 का अधिनियम
d) 1935 का अधिनियम
उत्तर: c) 1919 का अधिनियम
9. भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत भारत को क्या बनाया गया?
a) प्रजातंत्र
b) संघीय राज्य
c) स्वतंत्र देश
d) उपनिवेश
उत्तर: b) संघीय राज्य
10. भारतीय संविधान को तैयार करने में कुल कितना समय लगा?
a) 2 वर्ष 10 महीने और 5 दिन
b) 3 वर्ष 6 महीने और 20 दिन
c) 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन
d) 3 वर्ष 2 महीने और 10 दिन
उत्तर: c) 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन
11. भारतीय संविधान का “प्रस्तावना” (Preamble) किसके द्वारा तैयार किया गया था?
a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
b) जवाहरलाल नेहरू
c) बी.एन. राव
d) डॉ. भीमराव अंबेडकर
उत्तर: b) जवाहरलाल नेहरू
12. 1935 का अधिनियम किन मुद्दों पर आधारित था?
a) मिंटो-मॉर्ले सुधार
b) साइमन कमीशन रिपोर्ट
c) कैबिनेट मिशन
d) माउंटबेटन योजना
उत्तर: b) साइमन कमीशन रिपोर्ट
13. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय व्यवस्था का उल्लेख है?
a) भाग 3
b) भाग 4
c) भाग 5
d) भाग 11
उत्तर: d) भाग 11
14. भारत में “आधिकारिक भाषा” से संबंधित प्रावधान संविधान के किस भाग में हैं?
a) भाग 14
b) भाग 17
c) भाग 19
d) भाग 20
उत्तर: b) भाग 17
15. भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति को कार्यकारी शक्ति किससे प्राप्त होती है?
a) जनता
b) प्रधानमंत्री
c) संसद
d) संविधान
उत्तर: d) संविधान
Also Read: Rajasthan GI Tag for REET Exam 2025
16. भारत में स्वतंत्र न्यायपालिका की स्थापना का मुख्य आधार क्या है?
a) मौलिक अधिकार
b) विधायिका
c) सरकार का आदेश
d) शक्ति पृथक्करण का सिद्धांत
उत्तर: d) शक्ति पृथक्करण का सिद्धांत
17. भारतीय संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित प्रावधान कौन से अनुच्छेद में हैं?
a) अनुच्छेद 14-18
b) अनुच्छेद 15-19
c) अनुच्छेद 330-342
d) अनुच्छेद 360-370
उत्तर: c) अनुच्छेद 330-342
18. 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ने किसे भारत का पहला गवर्नर जनरल बनाया?
a) लॉर्ड माउंटबेटन
b) सी. राजगोपालाचारी
c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
d) महात्मा गांधी
उत्तर: a) लॉर्ड माउंटबेटन
19. संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे?
a) 299
b) 250
c) 389
d) 420
उत्तर: c) 389
20. भारत का पहला विधि आयोग किसने बनाया?
a) लॉर्ड कार्नवालिस
b) लॉर्ड विलियम बेंटिक
c) लॉर्ड मैकाले
d) लॉर्ड रिपन
उत्तर: c) लॉर्ड मैकाले
21. संविधान सभा के पहले स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
a) डॉ. भीमराव अंबेडकर
b) जवाहरलाल नेहरू
c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
d) सी. राजगोपालाचारी
उत्तर: c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
22. भारतीय संविधान का कौन सा भाग राज्य के नीति निर्देशक तत्वों से संबंधित है?
a) भाग 1
b) भाग 3
c) भाग 4
d) भाग 5
उत्तर: c) भाग 4
23. किस अधिनियम ने भारत में पहली बार ‘गवर्नर जनरल’ की पदवी शुरू की?
a) 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट
b) 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट
c) 1813 का चार्टर एक्ट
d) 1833 का चार्टर एक्ट
उत्तर: a) 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट
24. भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधान किस अनुच्छेद में दिए गए हैं?
a) अनुच्छेद 352-360
b) अनुच्छेद 368-380
c) अनुच्छेद 345-350
d) अनुच्छेद 390-395
उत्तर: a) अनुच्छेद 352-360
25. भारत का पहला प्रधानमंत्री कौन थे?
a) महात्मा गांधी
b) सरदार पटेल
c) जवाहरलाल नेहरू
d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
उत्तर: c) जवाहरलाल नेहरू
26. भारत का पहला विधि मंत्री कौन थे?
a) डॉ. भीमराव अंबेडकर
b) जवाहरलाल नेहरू
c) सरदार पटेल
d) सी. राजगोपालाचारी
उत्तर: a) डॉ. भीमराव अंबेडकर
27. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समानता का अधिकार है?
a) अनुच्छेद 12
b) अनुच्छेद 14
c) अनुच्छेद 19
d) अनुच्छेद 21
उत्तर: b) अनुच्छेद 14
28. भारत में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
a) प्रधानमंत्री
b) राष्ट्रपति
c) मुख्य न्यायाधीश
d) संसद
उत्तर: b) राष्ट्रपति
29. 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ने भारत और किस देश को विभाजित किया?
a) बांग्लादेश
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) नेपाल
उत्तर: c) पाकिस्तान
30. भारतीय संविधान को “कानूनी दस्तावेज” किसने कहा था?
a) डॉ. भीमराव अंबेडकर
b) जवाहरलाल नेहरू
c) एन. गोपालस्वामी
d) बी.एन. राव
उत्तर: a) डॉ. भीमराव अंबेडकर
1 thought on “REET Polity Important Questions, भारत का संवेधानिक विकास”